BHOPAL. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने आज उज्जैन में विक्रमोत्सव ( Vikramotsav 2024 ) का शुभारंभ किया। बता दें कि सरकार के इस महती आयोजन के तहत रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ( Regional Industry Conclave ) और उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले ( Vikram Trade Fair ) का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लाड़ली बहना योजना ( Ladli Behna Yojana ) की 10वीं किस्त भी जारी की गई।
ये खबर भी पढ़िए...UJJAIN में दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज से, सीएम करेंगे शुभारंभ
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
उज्जैन में शुक्रवार यानी आज से निवेशकों का कुंभ शुरू हो रहा है। दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ( Regional Industry Conclave ) की उज्जैन-इंदौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में शुरुआत हो रही है। इसमें उद्योगपतियों में एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू, सिप्ला, लुगॉन्ग, वीई कामर्शियल व्हीकल, टाटा मोटर्स, कोका कोला, अंबुजा सीमेंट, प्रॉक्टर एंड गैंबल, डोनियर शूटिंग्स एंड शर्टिंग समेत और भी कई कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्य में स्थापित की जा रही विनिर्माण सुविधाओं का भी उद्घाटन करेंगे। पहले दिन डेयरी, कृषि, खाद्य और कपड़ा क्षेत्रों पर फोकस रहेगा। इसके अलावा एमएसएमई और स्टार्ट-अप पर भी सत्र चलेंगे। दूसरे दिन उद्योग में नवीनतम नवाचार व उपभोक्ताओं की जरूरतों पर चर्चा की जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए...बहनें मना सकें महाशिवरात्रि इसलिए आज ही मिलेगी लाड़ली बहना की किस्त
ये खबर भी पढ़िए...अंबानी से 36 साल पहले सिंधिया की बेटी की शादी में हुआ था 1 लाख लोगों का भोज
कॉन्क्लेव में ये उद्योगपति होंगे शामिल
इस कार्यक्रम के लिए जिन कंपनियों के उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है, उनमें एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू, सिप्ला, लुगॉन्ग, वीई कमर्शियल व्हीकल, टाटा मोटर्स, कोका कोला, अंबुजा सीमेंट, प्रॉक्टर एंड गैंबल, डोनियर सूटिंग्स एंड शर्टिंग्स समेत और कई अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़िए...मार्च के पहले ही दिन यूं लगा महंगाई का झटका, बढ़ गए LPG के दाम
-
Mar 01, 2024 13:43 ISTउज्जैन में ये कंपनियां करेंगी इन्वेस्ट
कंपनी निवेश (करोड़ रुपए)- आरपीएसपीएल 230
- पीवी प्रोडक्ट्स 156
- निवास फार्मा केम 62.54
- जी पॉलिमर्स 100
- आईआरईएस इंडिया 20
- एचसी लाइफ लाइन 10
- वन सुशी 5
- सेन इंडिया 5
- बायोलाइन इंडिया 4.8
- विरोहना हेल्थ 40
-
Mar 01, 2024 13:42 IST10 बड़े डोम किए गए है तैयार
उज्जैन के इंजीनियरिंग कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम के लिए 5 हेक्टेयर जमीन पर 10 बड़े डोम बनाए गए हैं। 2400 स्क्वायर मीटर के बड़े डोम में मुख्य प्रोग्राम होगा। एक डोम भोजन व्यवस्था और दूसरा डोम वन-टू-वन चर्चा के लिए बनाया गया है।
-
Mar 01, 2024 11:15 ISTयह होगा खास
उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला
- वाहनों के आरटीओ पंजीयन पर 50 % की छूट
- हथकरघा एंव हस्तशिल्प की दुकानें आकर्षण का केंद्र
विक्रम सांस्कृतिक पर्व
- 1 मार्च से 9 मार्च तक विभन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
- भारत के कालजयी महानायकों की तेजस्विता के संग्रहालय वीर भारत न्यास का शिलान्यास
- उज्जैन में रामघाट पर 25 लाख दीपों का प्रज्वलन एंव उज्जयिनी गौरव दिवस का आयोजन