सीेएम मोहन यादव आज सारंगपुर को देंगे विकास कार्यों की सौगात, जानिए आज का शेड्यूल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार 28 अप्रैल को सारंगपुर में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे, साथ ही कालीसिंध नदी और घाटों की सफाई के लिए श्रमदान करेंगे।

author-image
Rohit Sahu
New Update
cm mohan shedual  28 april
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सोमवार 28 अप्रैल का दिन कई अहम बैठकों और कार्यक्रमों से भरा रहेगा। सुबह कई बैठकों के बाद दोपहर में राजगढ़ जिले के सारंगपुर स्थित कपिलेश्वर तीर्थ धाम का दौरा करेंगे। अपने इस विशेष कार्यक्रम की शुरुआत वे भगवान कपिलेश्वर महादेव के अभिषेक से करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जन अभियान परिषद के एक हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ कालीसिंध नदी और घाटों की सफाई हेतु श्रमदान में हिस्सा लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र के करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी करेंगे।

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम 

दिन की शुरुआत सुबह 11 बजे मंत्रालय, भोपाल में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक से होगी। इस बैठक में भोपाल जिले में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी, साथ ही आगामी योजनाओं पर भी चर्चा होगी।

निवेश संवर्धन पर रणनीतिक बैठक

समीक्षा बैठक के बाद दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए निवेश संवर्धन और आगामी आयोजनों की रूपरेखा और तिथि निर्धारण को लेकर चर्चा की जाएगी। 

जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से सीधा संवाद भी तय

मुख्यमंत्री (cm mohan yadav) ने दोपहर 2 बजे का समय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से भेंट मुलाकात के लिए निर्धारित किया है। इस दौरान वे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों की जानकारी लेंगे और आम नागरिकों की समस्याओं को भी सुनेंगे। 

सारंगपुर के कार्यक्रमों में शिरकत

दोपहर बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 3:30 बजे राजगढ़ (Rajgarh) के सारंगपुर पहुंचेंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिसमें जलदूतों के साथ श्रमदान, गौ पूजन, हितलाभ वितरण, जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम तथा विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण शामिल है। 

यह भी पढ़ें...मंदसौर में 12 की मौत पर PM मोदी-CM मोहन यादव ने जताया दुख, की मुआवजे की घोषणा

जल संरक्षण का देंगे संदेश

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम भी आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण और नदियों की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। मुख्यमंत्री स्वयं श्रमदान कर इस अभियान का नेतृत्व करेंगे, जिससे जनता के बीच स्वच्छता और जल संरक्षण का सकारात्मक संदेश जाएगा।

यह भी पढ़ें...कूनो में मादा चीता निर्वा ने दिया पांच शावकों को जन्म, सीएम मोहन यादव ने पोस्ट कर दी बधाई

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सीएम मोहन यादव Rajgarh सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम cm mohan yadav