CM मोहन यादव आज बैक-टू-बैक लेंगे मीटिंग, जानें सीएम का पूरा शेड्यूल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी कि 28 दिसंबर को लगातार कई बैठकों में शामिल होंगे। वह सुबह 10:30 बजे वह कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। जानें सीएम का पूरा शेड्यूल..

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
CM MOHAN SCHEDULE 28 DEC
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी कि 28 दिसंबर को लगातार कई बैठकों में शामिल होंगे। वह सुबह 10:30 बजे वह कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद, 11 बजे से मुख्यमंत्री निवास में विभिन्न बैठकें शुरू होंगी। पहली बैठक में प्रदेश में खाद वितरण की स्थिति पर चर्चा होगी। इसके बाद, राज्य में वन अधिकार अधिनियम और पेसा कानून के सही तरीके से लागू करने के लिए एक कार्य समिति की बैठक होगी। दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री निवास में ओलंपिक संघ की बैठक होगी। इसके बाद, शाम 3 बजे जीआईएस (भू-स्थानिक सूचना प्रणाली) की तैयारी पर चर्चा की जाएगी। फिर, शाम 4 बजे नगरीय विकास और आवास विभाग की बैठक होगी, जिसमें निवेश प्रोत्साहन और विकास कार्यों के लिए सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) से जुड़ी योजनाओं पर विचार किया जाएगा। आइए आपको बताते हैं सीएम मोहन यादव आज का पूरा शेड्यूल। 

सीएम मोहन यादव बोले- MP में होंगे 53 मेडिकल कॉलेज, बजट भी होगा डबल

CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह...

  • सुबह 10.25 से 10.30 बजे तक- कुशाभाऊ ठाकरे हॉल आगमन
  • माल्यार्पण - स्व. श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी की प्रतिमा पर
  • सुबह 10.40 से 10.45 बजे तक- निवास आगमन
  • सुबह 10.45 बजे- ब्रीफिंग - एडीजी इंटेलीजेंस
  • सुबह 10.50 बजे- ब्रीफिंग - आयुक्त जनसंपर्क
  • सुबह 10.55 बजे- आरक्षित
  • सुबह 11.00 बजे- बैठक - खाद वितरण की समीक्षा
  • दोपहर 12.00 से 01.30 बजे तक- बैठक राज्य में वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) और पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु गठित टास्क फोर्स की कार्यकारी समिति की
  • आरक्षित
  • दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक- बैठक - ओलंपिक संघ की
  • दोपहर 03.00 से शाम 04.00 बजे तक- बैठक
  • जीआईएस की तैयारी
  • निवेश प्रोत्साहन की अद्यतन स्थिति
  • विकास कार्यों के लिए सीएसआर फंड के संबंध में
  • समन्वय-प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग / सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, आयुक्त, जनसंपर्क / आयुक्त उद्योग/ एमडी- आईडीसी/ एमडी-पर्यटन/कमिश्नर कलेक्टर- भोपाल
  • शाम 04.00 से 04.30 बजे तक- बैठक- नगरीय विकास एवं आवास
  • शाम 04.30 से 05.30 बजे तक- मुलाकात
  • आरक्षित

sankalp 2025

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News कुशाभाऊ ठाकरे CM Mohan Yadav schedule मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश समाचार मोहन यादव