सीएम मोहन यादव आज करेंगे भोपाल मेट्रो का भव्य शुभारंभ, इंदौर में यंग एंटरप्रेन्योर समिट में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में युवा उद्यमी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। शाम को भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश को विकास की बड़ी सौगातें देंगे।

author-image
Kaushiki
New Update
cm-mohan-yadav-schedule
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आज मध्य प्रदेश के लिए बहुत बड़ा दिन है। आज (20 दिसंबर 2025) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्य को दो बड़ी सौगातें देने जा रहे हैं। वे इंदौर में युवा बिजनेस माइंड्स से मिलकर सेल्फ एम्प्लॉयमेंट को बढ़ावा देंगे।

वहीं दूसरी तरफ वे भोपाल में मेट्रो का उद्घाटन कर राजधानी की रफ्तार बढ़ाएंगे। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव विभिन्न जिलों के अधिकारियों से बात कर सरकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी लेंगे। आइए जानें उनका आज का पूरा कार्यक्रम...

इंदौर में यंग एंटरप्रेन्योर समिट में होंगे शामिल

सीएम मोहन यादव आज सुबह इंदौर में होने वाली यंग एंटरप्रेन्योर समिट में शामिल होंगे। वह सुबह 10:10 बजे भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होंगे।

इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 'यंग एंटरप्रेन्योर्स फोरम' भारत समिट 2025 का बड़ा आयोजन हो रहा है, जिसका सीएम मोहन यादव उद्घाटन करेंगे। देशभर से आए युवा एंटरप्रेन्योर को संबोधित करेंगे। इस प्रोग्राम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।

समिट का मकसद 'नेशन फर्स्ट' की भावना के साथ युवाओं में सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट को बढ़ावा देना है। इसमें लगभग 1000 युवा एंटरप्रेन्योर हिस्सा लेंगे। सीएम युवाओं को प्रदेश में निवेश करने और नए स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित करेंगे। दोपहर 1:25 बजे सीएम इंदौर से भोपाल वापस लौटेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

भोपाल मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ

भोपाल वापसी के बाद सीएम दोपहर 2:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र पहुंचेंगे। वहां वे उत्तरी एवं मध्य क्षेत्रीय शहरी विकास मंत्रियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग करेंगे। इस बैठक में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी विशेष रूप से शामिल होंगे।

बैठक में शहरों के आधुनिक विकास और स्वच्छता संबंधी विषयों पर डिटेल डिस्कशन होगी। इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भोपाल मेट्रो रेल (मध्यप्रदेश मेट्रो रेल) सेवा का औपचारिक रूप से शुभारंभ करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

MP Weather Update: प्रदेश में ठंड और कोहरे को लेकर अलर्ट, दृश्यता होगी कम, जानें मौसम का हाल

सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो का सफर

शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री (cm mohan yadav) सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचकर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मेट्रो में बैठकर सफर भी करेंगे।

वे सुभाष नगर से एम्स स्टेशन तक की यात्रा कर मेट्रो सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे। इस यात्रा में मेट्रो के सुरक्षा इंतजामों और तकनीकी बारीकियों की जानकारी ली जाएगी।

शाम 6:00 बजे के बाद मुख्यमंत्री वापस अपने निवास कार्यालय के लिए रवाना हो जाएंगे। रात 7:30 बजे मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

वे विभिन्न जिलों के अधिकारियों से बात कर सरकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेंगे। तो आज (सीएम मोहन यादव दौरा) का पूरा दिन मध्यप्रदेश के विकास और मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए डेडिकेटेड रहने वाला है। 

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

  • सुबह 10:10 बजे: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष विमान द्वारा भोपाल से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

  • सुबह 10:50 बजे: इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 'यंग एंटरप्रेन्योर्स फोरम' भारत समिट का उद्घाटन करेंगे।

  • सुबह 11:30 बजे: देशभर से आए 1000 युवा उद्यमियों को 'नेशन फर्स्ट' के मंत्र के साथ संबोधित करेंगे।

  • दोपहर 01:25 बजे: इंदौर के सभी कार्यक्रमों को संपन्न कर मुख्यमंत्री पुनः भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे।

  • दोपहर 02:30 बजे: भोपाल के मिंटो हॉल में क्षेत्रीय शहरी विकास मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे।

  • दोपहर 03:30 बजे: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ शहरों के आधुनिक विकास पर विस्तृत चर्चा करेंगे।

  • शाम 05:00 बजे: सुभाष नगर स्टेशन पहुंचकर बहुप्रतीक्षित भोपाल मेट्रो रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

  • शाम 05:15 बजे: मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री के साथ सुभाष नगर से एम्स स्टेशन तक मेट्रो में सफर करेंगे।

  • शाम 07:30 बजे: मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

पौष शुक्ल प्रतिपदा को चांदी के बेलपत्र और फूलों से बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार, भक्तों का उमड़ा सैलाब

भोपाल में 20 दिसंबर से दौड़ेगी मेट्रो, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश मेट्रो रेल भोपाल मेट्रो रेल सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम सीएम मोहन यादव दौरा cm mohan yadav
Advertisment