सीएम मोहन यादव आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। इसके अलावा उनके कई और कार्यक्रम भी हैं। प्रदेश के मैन मेड फाइबर उद्योग को वैश्विक मंच देने की दिशा में आज 16 मई को इंदौर में एक विशेष टेक्सटाइल एक्सपो आयोजित किया जा रहा है। इसका शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शाम 5 बजे सेमिनार करेंगे।
Marriott होटल में टेक्सटाइल नीति पर होगा मंथन
यह सेमिनार इंदौर के प्रतिष्ठित होटल मैरियट में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन राज्य शासन एवं मैन मेड एंड टेक्निकल टेक्सटाइल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (MATEXIL) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री राज्य की टेक्सटाइल नीति, निर्यात प्रोत्साहन के प्रयासों और औद्योगिक संभावनाओं पर संबोधित करेंगे।
बैठकों से दिन की शुरूआत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी शुक्रवार 16 मई को इंदौर भ्रमण पर रहेंगे और एक के बाद एक कई महत्वपूर्ण बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनका दिन सुबह 10:30 बजे मंत्रालय में इंटेलिजेंस और जनसंपर्क विभाग की ब्रीफिंग से शुरू होगा। इसके पश्चात वे कृषि एवं खेल विभाग की समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।
चाचा नेहरू अस्पताल में लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल
दोपहर 3:50 बजे मुख्यमंत्री इंदौर पहुंचेंगे और सीधे चाचा नेहरू अस्पताल में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4:05 बजे बड़ा गणपति चौराहा से शुरू होकर राजबाड़ा तक आयोजित की जा रही तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री आमजन के साथ शामिल होंगे।
सेमिनार में टेक्सटाइल क्षेत्र की संभावनाओं पर होगा संवाद
शाम 5:20 बजे होटल मेरियट में मुख्यमंत्री ‘एक्सपोर्ट प्रमोशन ऑफ टेक्निकल टेक्सटाइल एंड होम टेक्सटाइल’ विषयक सेमिनार में भाग लेंगे। इसमें निर्यात की संभावनाओं, वैश्विक मांग और सरकार की ओर से दी जा रही नीतिगत सहायता पर चर्चा की जाएगी।
शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री रेनेसां विश्वविद्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां भगवान श्रीकृष्ण के बहुआयामी जीवन पर आधारित प्रस्तुति दी जाएगी।