मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे। गुजरात के बिजली संचालन और शहरी विकास के बेस्ट प्रैक्टिस को लेकर सीएम मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) गुजरात के सीएम से चर्चा करेंगे। इधर ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई और नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव भी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। एमपी के अफसरों की टीम भी गुजरात के बेस्ट प्रैक्टिस को समझकर एमपी में लागू करेगी।
CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह…
• सुबह 10.25 बजे- ब्रीफिंग - एडीजी इंटेलीजेंस
• सुबह 10.30 बजे- ब्रीफिंग - आयुक्त जनसंपर्क
• सुबह 10.35 से 10.50 बजे तक - मुलाकात
• सुबह 10.50 से 11.00 बजे तक- होटल ताज लेक फ्रंट, भोपाल आगमन
• सुबह 11.00 से दोपहर 12.15 बजे तक- उद्घाटन सत्र "उच्च शिक्षा में आदर्श बदलाव: जीवन के लिए मूल्य" विषय पर 17वें एयूएपी सामान्य सम्मेलन, होटल ताज लेक फ्रंट
• दोपहर 12.15 से 12.40 बजे तक- स्टेट हैंगर भोपाल आगमन
• दोपहर 12.45 से 01.55 बजे तक- स्टेट हैंगर भोपाल से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली आगमन
• दोपहर 02.00 से 02.30 बजे तक- एम्फीथियेटर भारत मंडपम कॉम्प्लेक्स, प्रगति मैदान, नई दिल्ली आगमन
• दोपहर 02.30 बजे- स्थानीय कार्यक्रम भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 - सांस्कृतिक कार्यक्रम
• शाम 04.00 से 04.25 बजे तक- इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली आगमन
• शाम 04.30 से 06.00 बजे तक- इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली से सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अहमदाबाद आगमन
• रात 06.05 से 06.30 बजे तक- होटल लीला, गांधीनगर (गुजरात) आगमन एवं आरक्षित
• रात 06.45 से 07.00 बजे तक- मुख्यमंत्री निवास आगमन एवं आरक्षित
• रात्रि विश्राम- गांधीनगर
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें