मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 54 लाख स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म खरीदने के लिए 324 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की है। आपको बता दें कि ये राशि भोपाल स्थित आरसीपीवी नरोन्हा अकादमी ( RCVP Noronha Academy ) में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ट्रांसफर की गई। इस दौरान मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल उपस्थित रहे।
एजुकेशन में इनोवेशन : मध्यप्रदेश सरकार स्कूल एजुकेशन के डिजिटलिकरण में तेजी से आगे बढ़ रही है
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सम्मानित
कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में किया गया। इस दौरान राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पाने वाले 14 शिक्षकों को 25 हजार रुपए, शॉल, श्रीफल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इसी के साथ राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान पाने वाले विजेता शिक्षकों को 11 हजार रुपए के साथ शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
/sootr/media/media_files/2024/10/25/KghNmsydrBp2GQtJlNVQ.jpeg)
राज्यपाल ने क्या कहा
इस अवसर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि ‘शिक्षक ऐसे शिल्पकार हैं जो आदर्श विद्यार्थी और आदर्श विद्यालय के निर्माण के द्वारा आदर्श समाज और राष्ट्र का निर्माण करते हैं। माता पिता बच्चों को जन्म और संस्कार देते हैं जबकि शिक्षक उन्हें ज्ञान, संस्कार और जीवन मूल्यों के साथ शिक्षित कर आदर्श नागरिक बनाता है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस दिशा में पीएम मोदी के राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन द्वारा प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए गए हैं। यहां सीएम राइज़ स्कूल लागू किए गए हैं और मुझे विश्वास है यहां आदर्श छात्रों का निर्माण होगा।
बच्चों को पोषण: जनजातियों के पोषण के लिए काम कर रही मोहन सरकार
मुख्यमंत्री ने क्या कहा
मध्यप्रदेश के 54 लाख विद्यार्थियों को गणवेश के लिए 324 करोड़ की राशि का वितरण करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारे यहां प्राचीन काल से गुरु-शिष्य परंपरा रही है। हर युग में गुरुकुल और शिक्षा व्यवस्था ने हर चुनौती में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हर काल में विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं ने अपनी महती भूमिका अदा की है। मुख्यमंत्री ने कहा- हमें आईने की तरह सब कुछ साफ दिख रहा है। एक-एक करके पहले कही गई वह सारी बातें स्थापित होती जा रही थी इसके कारण से भारत दुनिया में जाना जाता है। भारत दुनियां में संपन्न बनना चाहता है। लेकिन संपन्निता में स्वार्थी नहीं बनना चाहता हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें