सीएम मोहन यादव का आज उज्जैन दौरा, स्प्रिचुअल एंड वेलनेस समिटका करेंगे उद्घाटन

5 जून को मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन दौरे पर रहेंगे। वे पर्यावरण कार्यशाला, वेलनेस समिट और तीर्थ परिक्रमा यात्रा में भाग लेंगे, साथ ही रामघाट पर भजन संध्या में भी शामिल होंगे।

author-image
Rohit Sahu
New Update
mohan yadav thursday
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सीएम मोहन यादव 5 जून 2025 को उज्जैन दौरे पर रहेंगे। उज्जैन में स्पिरिचुअल एंड वेलनेस समिट का उद्घाटन करेंगे। समिट में स्वास्थ्य, आध्यात्म और मानसिक संतुलन को लेकर विविध सत्र होंगे। दिन की शुरूआत एडीजी और जनसंपर्क की ब्रीफिंग से होगी। इसके बाद भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में जल स्रोतों के प्रदूषण नियंत्रण पर कार्यशाला का उद्घाटन और पर्यावरण पुरस्कार वितरण करेंगे।

विश्व पर्यावरण दिवस पर भोपाल में कार्यक्रम

सुबह 11 बजे सीएम मोहन यादव भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित “जल स्त्रोतों का प्रदूषण नियंत्रण” विषयक कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे मध्यप्रदेश वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार भी वितरित करेंगे। 

क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा में सीएम होंगे सहभागी

मुख्यमंत्री शाम को उज्जैन की प्रसिद्ध क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा में भाग लेंगे। वे वाल्मिकी धाम से यात्रा की शुरुआत करेंगे। यात्रा में साधु-संत, महंत और महामंडलेश्वर भी सहभागी बनेंगे।

यह भी पढ़ें...मध्‍य प्रदेश में IPS अधिकारियों के तबादले, 3 दिन में बदले गए सागर आईजी

समयस्थान / माध्यमकार्यक्रम का विवरण
सुबह 10:30 बजेभोपालएडीजी इंटेलीजेंस द्वारा ब्रीफिंग
सुबह 10:40 बजेभोपालआयुक्त जनसंपर्क द्वारा ब्रीफिंग
सुबह 11:00 बजेकुशाभाऊ ठाकरे हॉल, भोपालजल स्रोतों के प्रदूषण नियंत्रण पर कार्यशाला का उद्घाटन और पर्यावरण पुरस्कार वितरण
दोपहर 1 बजेसामुदायिक भवन, पुलिस लाइन, उज्जैननृत्याराधना नृत्य मंदिर संस्थान का प्रशिक्षण कार्यक्रम
दोपहर बादहोटल अंजूश्री, उज्जैनस्प्रिचुअल एंड वेलनेस समिट – Wellness 2025
शामवाल्मिकी धाम से रामघाट, उज्जैनक्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा (महाकाल, हरसिद्धि, गणपति मंदिर आदि मार्ग से)
रात 08:10 बजेरामघाट, उज्जैनक्षिप्रा पूजन, भजन संध्या और भक्ति संध्या

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

MP News | cm mohan yadav | सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम 

MP News सीएम मोहन यादव भोपाल सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम cm mohan yadav