सीएम मोहन यादव बालाघाट कलेक्टर से बोले- साइड में क्यों बैठे हो, प्रशासनिक मुखिया हो, बीच में बैठो

मध्‍य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने वीसी के दौरान बालाघाट कलेक्टर से पूछा कि ये बीच में कौन बैठा है। इस पर कलेक्टर बोले कि बालाघाट के आईजी हैं। इस सीएम ने कहा कि इनको उठाओ, आप बीच में बैठो प्रशासनिक मुखिया आप हो...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने 12 जिलों की जन समस्याओं के संबंध में चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम मोहन ने बालाघाट कलेक्टर को बीच में बैठा न देखकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि बीच में कौन बैठा है। इन्हें उठाओ और बीच में आप बैठो... प्रशासनिक अधिकारी आप हो। 

वीसी के दौरान कई एसपी-कलेक्टरों की लगाई क्लास

  1. सीएम मोहन यादव ने बालाघाट कलेक्टर को फटकार लगाते हुए कहा कि ये बीच में कौन बैठा है। क्योंकि वीसी में पहले आईजी संजय कुमार, डीआईजी मुकेश श्रीवास्तव इसके बाद बालाघाट कलेक्टर बैठे थे। इस पर सीएम ने कलेक्टर से कहा कि आईजी को हटाओ आप बीच में बैठो, आप प्रशासनिक अधिकारी हो आपको बीच में बैठना चाहिए। 

  2. वीसी के दौरान सीएम ने अशोकनगर कलेक्टर को समय से छात्रवृत्ति न बंटने को लेकर फटकार लगाई। 

  3. पॉक्सो एक्ट में गुजरात से लाई नाबालिग लड़की के बारे में बताते हुए खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार ने लड़की का नाम बोल दिया। इस बात को लेकर बैठक में बैठे सभी लोग अचंभित थे कि इस तरह पीड़िता का नाम कोई कैसे ले सकता है।

  4. कान्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम मोहन यादव ने भिंड कलेक्टर से पूछा कि पेंशन देरी से क्यों आई।

  5. सीएम मोहन यादव ने आलीराजपुर कलेक्टर अभय बेड़ेकर से CM Udyam Kranti Yojana से जुड़ी जानकारी मांगी।

  6. सामाजिक न्याय विभाग की प्रमुख सचिव सोनाली वायंगड़कर से सीएम ने डांटते हुए कहा कि आप बोलती ज्यादा हो दूसरों की भी सुना करो बोलती जा रही हो।

विद्युत महाप्रबंधक सहित 11 अधिकारी और कर्मचारी निलंबित 

कान्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हम सब जनता के प्रति जवाबदेह हैं, हमारा दयित्व तभी पूरा होता है जब हम अपने कर्त्तव्य का समय रहते निर्वहन करें। शासकीय कार्यों में लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रायसेन जिले से दुर्गा प्रसाद द्वारा बिजली के बिल में गड़बड़ी संबंधी शिकायत पर विद्युत कम्पनी के महाप्रबंधक को निलंबित करने के निर्देश दिए। खण्डवा जिले से बेटी के गुम होने और एफआईआर दर्ज न होने तथा समय पर कार्यवाही न होने संबंधी शिकायत पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रकरण में लापरवाही करने पर उपनिरीक्षक को निलंबित किया है। एसडीओपी और टीआई को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। सीएम मोहन ने झाबुआ जिले के अनिल डामोर ने कपिलधारा फूड निर्माण योजना के अंतर्गत भुगतान में देरी की शिकायत में पंचायत सचिव को निलंबित किया गया। साथ ही संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी और लेखाधिकारी को कारण बताओ नोटिस दिया गया। 

सीएम ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सराहा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जन समस्या निवारण में उच्च प्रदर्शन वाले अधिकारियों की सराहना की। उच्च प्रदशर्न वाले जिलों कटनी, विदिशा, सीहोर, सिंगरौली और सागर की सराहना की। इसी प्रकार उच्च प्रदर्शन वाले विभागों में ऊर्जा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा गृह विभाग को भी सराहा गया। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव कलेक्टर एमपी हिंदी न्यूज वीडियो कान्फ्रेंसिंग