CM मोहन यादव सिवनी मालवा को देंगें 200 करोड़ की सौगात, सीएम राइज स्कूल का करेंगे लोकार्पण

सीएम डॉ. मोहन यादव 22 मई को सिवनी मालवा दौरे पर रहेंगे, जहां वे तिरंगा यात्रा से लेकर राइज स्कूल लोकार्पण और 200 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

author-image
Rohit Sahu
New Update
mp cm mohan yadav visit
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 22 मई को सिवनी मालवा में होंगे। इसके अलावा दिनभर उनके कई कार्यक्रम आज शेड्यूल हैं। इन कार्यक्रमों में सीएम कई विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन, हितलाभ वितरण शामिल है। इसके साथ ही वे सिवनी मालवा में सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही सिवनी मालवा को 200 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

पीएम करेंगे अमृत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को मध्यप्रदेश के 6 रेलवे स्टेशनों (अमृत स्टेशन) का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इनमें कटनी साउथ, श्रीधाम, नर्मदापुरम, शाजापुर, सिवनी और ओरछा स्टेशन शामिल हैं। हर स्टेशन पर राज्य की लोक कला और संस्कृति को दर्शाया जाएगा।

सुबह 11 बजे नर्मदापुरम स्टेशन से जुड़ेंगे सीएम

मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां वे पीएम के उद्घाटन समारोह से वर्चुअली जुड़ेंगे और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नर्मदापुरम स्टेशन के कायाकल्प पर चर्चा होगी।

दोपहर को सिवनी मालवा में तिरंगा यात्रा और कार्यक्रम

सीएम दोपहर 1 बजे सिवनी मालवा पहुंचेंगे, जहां वे तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद वे लोकार्पण, भूमिपूजन, हितग्राहियों को हितलाभ वितरण और प्रबुद्धजनों से संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सिवनी मालवा को करीब 200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी जाएगी।

यह भी पढ़ें...UPSC में चयनित अभ्यर्थियों को आज सम्मानित करेंगे सीएम मोहन यादव, सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर होगी बैठक

शाम को उज्जैन में होंगे दो सांस्कृतिक कार्यक्रम

सीएम यादव शाम 5.45 बजे उज्जैन के बाबा जयगुरूदेव आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं शाम 6 बजे वे कालीदास अकादमी में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित महानाट्य का आनंद लेंगे।

यह भी पढें...अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीएम मोदी 22 मई को 103 रेलवे स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन

आसान भाषा में जानिए पूरे दिन का कार्यक्रम –

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम 

सुबह 11 बजे – नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर पीएम के अमृत स्टेशनों के वर्चुअल उद्घाटन में शामिल होंगे।

दोपहर 1 बजे – सिवनी मालवा में तिरंगा यात्रा में भाग लेंगे।

सिवनी मालवा में – राइज स्कूल का लोकार्पण, भूमिपूजन और 200 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा।

शाम 5.45 बजे – उज्जैन के बाबा जयगुरूदेव आश्रम के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

शाम 6 बजे – कालीदास अकादमी में महानाट्य 'लोकमाता अहिल्याबाई होलकर' का मंचन देखेंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सीएम राइज स्कूल न्यूज | CM Mohan Yadav | MP News

MP News CM Mohan Yadav सिवनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम राइज स्कूल न्यूज सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम सीएम मोहन यादव