आमीन हुसैन @ रतलाम
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। रतलाम रेलवे स्टेशन ( Ratlam Railway Station ) के पास डीजल ले जा रही मालगाड़ी ( Goods Train ) के डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरियों पर डिब्बों के फैलने के बाद कई यात्री ट्रेनों को आउटर में रोका गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त मालगाड़ी रतलाम से नागदा की ओर जा रही थी। रतलाम स्टेशन से निकलकर कुछ दूर पहुंची ही थी कि मालगाड़ी के पटरी से 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते रेलवे के व्यस्तम दिल्ली-मुंबई रूट पर रेल सेवा प्रभावित हो गई।
ये भी पढ़ें...ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे: जबलपुर में हादसा, यात्री सुरक्षित
पेट्रोलियम पदार्थ का रिसाव होने लगा
यह हादसा इतना भीषण था कि मालगाड़ी का एक डिब्बा तो बिजली के तारों को क्षतिग्रस्त करता हुआ पलट गया, इसकी वजह से इस डिब्बे में भरा हुआ पेट्रोलियम पदार्थ का रिसाव होने लगा। घटना की सूचना मिलते ही राहत दल ने मोर्चा संभाला और मौके पर अधिकारी पहुंचे।
इस बीच दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग की डाउन लाइन पर ट्रेनों को रोक दिया गया। इन ट्रेनों को अप लाइन से रवाना किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के आला अधिकारियों ने आपस में बैठक भी की। रतलाम रेल मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ट्रैक को जल्द ठीक कर दिया जाएगा। कुमार ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें...टूटी पटरी पर दौड़ा दी केरला एक्सप्रेस, बड़ा ट्रेन हादसा टला, दो अधिकारी निलंबित
कोई ट्रेनें रद्द नहीं कर रहे
दिल्ली-मुंबई मार्ग पर मालगाड़ियां पटरी से उतरने की घटना पर डीआरएम रजनीश कुमार ने कहा, ट्रेन के तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं एक तो डिब्बे को उठा लिया गया है, दूसरा वाले में थोड़ा दिक्कत है और तीसरा वाला भी माइनर है, उसे भी जल्द उठा लिया जाएगा...सारे सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं...हम कोई ट्रेनें रद्द नहीं कर रहे हैं बस थोड़ी ट्रेनों में देरी हो सकती है।
उन्होंने बताया कि ये मालगाड़ी राजकोट से आ रही थी और भोपाल के पास बकनिया जा रही थी। पेट्रोलियम पदार्थ रिसाव हो रहा है लेकिन हम लोग सावधानी बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक