तिरुवनंतपुरम से चलकर नई दिल्ली तक जाने वाली केरला एक्सप्रेस ( Kerala Express ) बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। दरअसल, दैलवारा-ललितपुर रेलखंड में केरला एक्सप्रेस काे टूटी पटरी के बीच दौड़ाने का मामला सामने आया है। इस मामले में रेल प्रशासन ने जांच गठित की है।
शुरुआती जांच में दो अधिकारियों को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक पर काम कर रेलकर्मियों ने ट्रेन को रोकने के लिए लाल झंडी दिखाई, लेकिन तब तक ट्रेन के तीन कोच टूटी पटरी से गुजर चुके थे। दैलवारा से ललितपुर के बीच ट्रैक टूटे होने पर रेलकर्मी ट्रैक मरम्मत का कार्य कर रहे थे।
ये भी पढ़ें...रेलवे ट्रैक पर रखा सीमेंट का पिलर, जानें इस बार रेल पलटाने की कहां की कोशिश
यात्रियों ने जमकर हंगामा किया
जब रेलकर्मियों ने ट्रेन को रोकने के लिए लाल झंडी दिखाई तो ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, लेकिन तब तक ट्रेन के तीन कोच टूटी हुई पटरी से गुजर चुके थे। इससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेन रुकने पर यात्री नीचे उतर गए और टूटी हुई पटरी पर ट्रेन को खड़ी देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन के झांसी पहुंचने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे रेल अफसरों ने यात्रियों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।
दो अधिकारी निलंबित
मामले की जानकारी देते हुए झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामला सामने आने पर इसकी घटना की जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित की गई। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सेक्शनल पीडब्ल्यूआई और सीनियर सेक्शन इंजीनियर को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें...10 हजार इंजनों पर लगेगा कवच 4.0, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी
टला बड़ा हदसा
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रैक पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है और उसी दौरान ट्रेन का आना हुआ। उन्होंने बताया कि ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा टाल दिया। जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर (12625) केरला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 10 घंटे की देरी से चल रही थी। घटना सोमवार की बताई जा रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक