/sootr/media/media_files/2026/01/04/mp-suffering-due-to-severe-cold-school-time-changed-in-bhopal-holiday-in-indore-2026-01-04-21-30-29.jpg)
Photograph: (the sootr)
BHOPAL. मध्यप्रदेश में सर्दी ने अपना सबसे सख्त रूप दिखाना शुरू कर दिया है। घने कोहरे और तेज ठंड के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। कई इलाकों में 50 मीटर दूर तक कुछ भी दिखाई नहीं दिया।
भोपाल, इंदौर और उज्जैन में घना कोहरा
राजधानी भोपाल के साथ इंदौर और उज्जैन में भी सुबह घना कोहरा छाया रहा। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और आम लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। कोहरे का असर सुबह के साथ-साथ दिनभर महसूस किया गया।
यह खबरें भी पढ़ें...
भोपाल में 1.16 लाख वोटर्स नो मैपिंग कैटेगरी में, 5 जनवरी से होगी जांच
भोपाल मेट्रो: पैसेंजर नहीं मिल रहे इसलिए अब 5 जनवरी से नया शेड्यूल
नौगांव सबसे ठंडा, तापमान पहुंचा 2.5 डिग्री
छतरपुर जिले का नौगांव प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका दर्ज किया गया। यहां न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। तेज ठंड के कारण लोगों को अलाव और हीटर का सहारा लेना पड़ा।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए भोपाल में बदला स्कूलों का समय तेज ठंड और कोहरे को देखते हुए भोपाल में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। सोमवार से जिले के स्कूल सुबह 9:30 बजे के बाद ही लगेंगे। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।
/sootr/media/post_attachments/ed1d078d-46e.png)
भोपाल में समय बदला, इंदौर में 5 से 7 तक छुट्टी
कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलग-अलग जिलों में स्कूलों की व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है। राजधानी भोपाल में स्कूल का समय साढ़े नौ बजे से शुरू किया गया है। इंदौर में कलेक्टर द्वारा 5 से 7 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है।
/sootr/media/post_attachments/82dde7d9-c4b.png)
नर्सरी से आठवीं तक लागू रहेगा आदेश
जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी विद्यार्थियों पर यह नियम लागू रहेगा। सरकारी, निजी, सीबीएसई, आईसीएसई और अनुदान प्राप्त स्कूल भी इसमें शामिल हैं।
प्रदेश के कई जिलों में छाया कोहरे का असर
भोपाल के अलावा नर्मदापुरम, बालाघाट, ग्वालियर, रतलाम और दतिया में भी कोहरा देखा गया। धार, गुना, रायसेन, राजगढ़, दमोह और जबलपुर में भी सुबह धुंध छाई रही। खजुराहो, सागर, सतना, श्योपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर और रीवा भी इससे प्रभावित रहे।
कोहरे से रेल यातायात हुआ प्रभावित
घने कोहरे का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है। दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मालवा, सचखंड और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
दिन का तापमान भी गिरा, ठंड बढ़ी
शनिवार को भोपाल में दिनभर घना कोहरा छाया रहा। प्रदेश के कई हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। 11 शहरों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
यह खबरें भी पढ़ें...
कांग्रेस इंदौर में निकालेगी न्याय यात्रा, जीतू पटवारी बोले- मामले की हो न्यायिक जांच
इंदौर हाईकोर्ट में बताई 4, भागीरथपुरा कांड में हुई 16 मौत, अब घर-घर जाकर जुटा रहे इलाज के सबूत
मौसम विभाग की चेतावनी: अभी और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। आने वाले दिनों में कोहरा और सर्दी और तेज हो सकती है। लोगों को सावधानी बरतने और जरूरी सतर्कता रखने की सलाह दी गई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us