/sootr/media/media_files/2026/01/04/jitu-patwari-said-there-should-be-a-judicial-inquiry-into-the-matter-2026-01-04-19-30-05.jpg)
Photograph: (the sootr)
indore. इंदौर के भागीरथपुरा कांड में हुई 16 मौतों के मुद्दे को कांग्रेस जन आंदोलन बनाने में जुट गई है। इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस जीतू पटवारी ने रविवार 4 जनवरी को इंदौर में गांधी भवन में बड़ी बैठक ली। इसमें तय किया गया कि 11 जनवरी को इंदौर में बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक न्याय यात्रा निकाली जाएगी।
न्यायिक जांच की मांग, केस भी हो
पटवारी ने बैठक के बाद कहा कि - इंदौर ने बीजेपी को जमकर वोट दिए हैं और समर्थन किया है। लगातार सांसद दिया, नौ-नौ विधायक दिए, लगातार महापौर दिया और अधिकांश पार्षद भी बीजेपी के हैं, लेकिन यह वोट लेकर हत्याएं कर रहे हैं। पहले चूहा कांड हुआ, इसके पूर्व बावड़ी हादसे में 36 की जान गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। कांग्रेस की मांग है कि भागीरथपुरा कांड की न्याचिक जांच हो। महापौर के साथ ही अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जाए।
यह खबरें भी पढ़ें...
झारखंड मॉडल पर एमपी में कैबिनेट होगी डिजिटल, सरकार का नया प्रयोग
जनवरी में आएगा एमपी पुलिस भर्ती 2025 का रिजल्ट, अप्रैल से भर्ती की तैयारी
हम परिजनों से मिलेंगे, कलेक्टर को बोला है
पटवारी ने कहा कि कल 3 जनवरी को हमारे नेता भागीरथपुरा गए थे, लेकिन वहां गुंडागर्दी हुई। यह सभी सरकार के दम पर। मैंने कलेक्टर से कहा है कि मैं और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार परिजनों से मिलना चाहते हैं। यदि वह समय देते हैं तो ठीक नहीं तो परसों हम जाएंगे। सही स्थिति सामने आना चाहिए।
/sootr/media/post_attachments/14bed4e0-0c5.png)
बैठक में कहा जन आंदोलन बनाना है
इसके पहले गांधी भवन में बैठक हुई। इसमें पटवारी के साथ ही सज्जन सिंह वर्मा, शोभा ओझा, शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे, जिलाध्यक्ष विपिन वानखेड़े के साथ ही अन्य नेता मौजूद रहे। इसमें कहा गया कि इस मुद्दे को हमे कांग्रेस का नहीं बल्कि जनता का मुद्दा बनाना है। यह जन आंदोलन होगा। इसके लिए हर वार्ड में मीटिंग होगी, श्रृंद्धाजलि सभा होगी, इसके लिए वार्ड में प्रभारी बनाएंगे।
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर हाईकोर्ट में बताई 4, भागीरथपुरा कांड में हुई 16 मौत, अब घर-घर जाकर जुटा रहे इलाज के सबूत
सत्तारूढ़ पार्टी पर बोला हमला
कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि बीजेपी द्वारा सत्ता में रहते हुए जनता के हितों की अनदेखी की जा रही है। पटवारी ने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता अपने हक के लिए आवाज उठाएगी और न्याय की लड़ाई लड़ेगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us