बड़ी खबर...  जनवरी में जारी होगा पुलिस भर्ती 2025 का रिजल्ट,  अप्रैल से भर्ती की तैयारी

मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जनवरी के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है। शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी तेजी से चल रही है। गर्मी के असर से बचने के लिए भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की योजना है।

author-image
Sanjay Sharma
New Update
Mp police result metter

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में 7500 पदों पर पुलिस आरक्षक भर्ती के रिटर्न टेस्ट के बाद चयन शाखा ने अगले चरण की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय ने कर्मचारी चयन मंडल से दिसम्बर के अंत या जनवरी के पहले पखवाड़े तक रिटर्न टेस्ट का रिजल्ट जारी करने पत्र लिखा है।

कर्मचारी चयन मंडल द्वारा रिजल्ट जारी करने में होने वाली देरी को देखते हुए पीएचक्यू के पत्राचार ने अभ्यर्थियों को राहत दी है। अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि परीक्षा के बाद महीनों तक रिजल्ट के इंतजार से उन्हें मुक्ति मिल जाएगी। 

शारीरिक दक्षता परीक्षण की तैयारी तेज

पुलिस मुख्यालय के लिए कर्मचारी चयन मंडल यानी ईएसबी द्वारा आरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। ईएसबी का ऑनलाइन टेस्ट दो दिन पहले यानी 15 दिसम्बर को खत्म हो चुका है। इसके बाद अब पुलिस मुख्यालय की भर्ती एवं चयन शाखा दूसरे चरण की तैयारी में जुट गया है।

दूसरे चरण में लिखित परीक्षा में कटऑफ से ऊपर रहने वाले अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। रिजल्ट में कट ऑफ से ऊपर रहने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण में शामिल किया जाएगा। यानी इन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता की परीक्षा दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक परीक्षा के माध्यम से होगी। 

यह खबरें भी पढ़ें...

एमपी पुलिस भर्ती: डॉक्टरेट, इंजीनियर और मैनेजमेंट डिग्रीधारी बनना चाहते हैं सब इंस्पेक्टर-सूबेदार

एमपी पुलिस भर्ती 2025 में कानूनी पेंच, ब्लैकलिस्टेड कंपनी करा रही भर्ती?

एमपी पुलिस भर्ती रिजल्ट और फिजिकल टेस्ट को ऐसे समझें 

UP Police Physical Admit Card 2025: फिजिकल परीक्षा 10 फरवरी से, एडमिट कार्ड  3 फरवरी को जारी

  • मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती 2025 का रिजल्ट जनवरी के पहले हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है, जिससे अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी।
  • लिखित परीक्षा के बाद, सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण में शामिल किया जाएगा, जिसमें दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक शामिल हैं।
  • गर्मियों में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित होने से अभ्यर्थियों को कठिनाई हो सकती है, इसीलिए रिजल्ट जल्दी जारी करने की कोशिश की जा रही है।
  • पुलिस मुख्यालय ने कर्मचारी चयन मंडल से रिजल्ट जनवरी के पहले पखवाड़े में जारी करने का आग्रह किया है, ताकि प्रक्रिया जल्द पूरी हो सके।
  • रिजल्ट में देरी से शारीरिक दक्षता परीक्षा गर्मी में आयोजित हो सकती है, जिससे परीक्षा की स्थिति और अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

गर्मी से पिछड़ सकता है दूसरा चरण 

पुलिस आरक्षक भर्ती के पहले चरण में लिखित परीक्षा के बाद दूसरे चरण की तैयारी कर रही भर्ती एवं चयन शाखा को गर्मी की चिंता सता रही है। एडीजी शाहिद अबसार के अनुसार दूसरा चरण शारीरिक दक्षता के परीक्षण का है। इसके लिए रिटर्न टैस्ट में चयनित अभ्यर्थियों को खुले मैदान दौड़, छलांग और गोला फेंक जैसी स्पर्धा का सामना करना होगा।

मार्च के महीने से गर्मी बढ़ जाती है और ऐसे में अभ्यर्थियों को खुले मैदान पर दौड़भाग करने में असुविधा होती है। रिटर्न टेस्ट का रिजल्ट देरी से आएगा तो दूसरे चरण को गर्मियों में आयोजित करना होगा और यह सभी के लिए मुश्किल भरा होगा। 

यह खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा के सेंटर के पहले खुलासे से भड़के उम्मीदवार, जमकर किया प्रदर्शन

सोम डिस्टलरीज को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, करोड़ों के रिफंड पर ब्रेक, एमपी सरकार को मिली राहत

एक महीने में रिजल्ट आने की आस 

पीएचक्यू द्वारा कर्मचारी चयन मंडल से दिसम्बर के अंत से लेकर जनवरी माह के पहले पखवाड़े में रिजल्ट जारी करने का आग्रह किया गया है। इसके लिए पीएचक्यू से पत्र भी भेजा गया है। अधिकारियों को उम्मीद है ईएसबी एक माह से पहले रिजल्ट जारी कर देगा।

रिजल्ट जल्दी आने से भर्ती एवं चयन शाखा दूसरे चरण को गर्मी से पहले पूरा कर पाएगी। ऐसा होने की स्थिति में मैदानों पर गर्मियों के कारण होने वाली दिक्कत और अभ्यर्थियों के बीमार होने का खतरा भी टल जाएगा।

कर्मचारी चयन मंडल फिजिकल टेस्ट पुलिस आरक्षक भर्ती पुलिस मुख्यालय एमपी पुलिस भर्ती एडीजी शाहिद अबसार
Advertisment