एमपी पुलिस भर्ती: डॉक्टरेट, इंजीनियर और मैनेजमेंट डिग्रीधारी बनना चाहते हैं सब इंस्पेक्टर-सूबेदार

मध्य प्रदेश में आठ साल बाद पुलिस एसआई और सूबेदार भर्ती हो रही है। इस भर्ती में 1.53 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। आवेदन में बीटेक, एमटेक, पीएचडी और मैनेजमेंट डिग्रीधारी अभ्यर्थी भी शामिल हैं। जबकि 377 एसआई और 95 सूबेदार के पद हैं।

author-image
Sanjay Sharma
New Update
mp police recruitment (2)

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में आठ साल बाद आई पुलिस एसआई- सूबेदार भर्ती में 1.53 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए है। 500 पदों पर पुलिस अधिकारी बनने के लिए प्रदेश के युवाओं में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा नजर आ रही है।

पुलिस सब इंस्पेक्टर और सूबेदार बनने के लिए स्ननातक ही नहीं बल्कि बीटेक, एमटेक, पीएचडी होल्डर भी तैयारी कर रहे हैं। तीन दिन पहले आवेदन की आखिरी तारीख के बाद 15 नवम्बर तक आवेदनों में सुधार का मौका है। जिसके बाद मैदान में शेष रहने वाले अभ्यर्थियों की तस्वीर सामने आ जाएगी।

1.53 लाख से ज्यादा आवेदन पहुंचे 

मध्य प्रदेश में पुलिस मुख्यालय के लिए कर्मचारी चयन मंडल द्वारा सब इंस्पेक्टर के 377 और सूबेदार के 95 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती 2017 के बाद यानी 8 साल बाद आई है। इस वजह से सालों से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की संख्या भी काफी बढ़ गई है।

कर्मचारी चयन मंडल के पास इस भर्ती के लिए 1,53,249 आवेदन पहुंचे हैं। ऐसे में परीक्षा के लिए मंडल को तगड़े इंतजाम करने पड़ रहे हैं। पुलिस मुख्यालय और कर्मचारी चयन मंडल को भी इस परीक्षा में इतनी ज्यादा संख्या में आवेदन आने की उम्मीद नहीं थी। 

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर के डेली कॉलेज बोर्ड की मनमानी पर हाईकोर्ट सख्त, संविधान में संशोधन पर रोक बरकरार

ऑनलाइन फ्रॉड: सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज दहाड़-2 में रोल दिलाने के नाम पर ठगी

खेल मैदानों पर खुद को तैयार कर रहे युवा

सब इंस्पेक्टर भर्ती और सूबेदार पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता भी कम चर्चा में नहीं है। एमपीएसईबी  (MPSEB) को एसआई बनने के लिए पीएचडी, बीटेक, एमटेक, मैनेजमेंट की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन भी मिले हैं। 

पुलिस विभाग में सर्विस के लिए जिस तरह उच्च शैक्षणिक योग्यताधारी अभ्यर्थियों ने रुचि दिखाई है उससे पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं। अब तक वातानुकूलित ऑफिसों में कम्प्युटर पर काम करने वाले युवा भी अपनी दक्षता को साबित करने शहरों के खेल मैदानों पर तैयारी करते दिखने लगे हैं।  

ये खबरें भी पढ़ें...

CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान, ये छात्र अब दो बार दे सकेंगे EXAM

MP सरकार दे रही वरिष्ठों को मुफ्त तीर्थ यात्रा, बस मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में करें आवेदन, जानें कैसे

इंजीनियर और पीएचडी डिग्रीधारी भी अभ्यर्थी

कर्मचारी चयन मंडल अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए प्रदेश के शहरों में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने में जुट गया है। भर्ती के लिए आए 1.53 लाख आवेदनों को देखते हुए हर पद पर 300 से ज्यादा अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा होना तय है।

एमपी पुलिस भर्ती 2025 में आवेदन करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या इंजीनियर और पीएचडी डिग्रीधारियों की है। सब इंस्पेक्टर और सूबेदार बनने के लिए 30 से ज्यादा पीएचडी होल्डर और चार हजार से ज्यादा बीटेक और एमटेक के डिग्रीधारियों ने आवेदन किए हैं।

सब इंस्पेक्टर भर्ती एमपी पुलिस भर्ती MPSEB एमपी पुलिस भर्ती 2025 पीएचडी डिग्रीधारी
Advertisment