कलेक्टर सोनिया मीणा पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं। आरोप है कि एक खबर के छपने से नाराज कलेक्टर साहिबा ने भोपाल के पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया की बहन से बदला ले लिया। अब इसी से जुड़ी एक खबर सामने आई है। दरअसल, पत्रकार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से गुहार लगाई है, जिसमें उसने अपनी आपबीती सुनाई है। इसके साथ ही पत्रकार ने सीएम से कलेक्टर सोनिया मीणा को इस मामले से दूर रखने की बात कही है। कलेक्टर और पत्रकार विवाद का मामला तुल पकड़ता जा रहा है।
कलेक्टर पर प्रतिष्ठा भंग करने का आरोप
दरअसल, पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया ने अपने फेसबूक पेज पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि पत्रकारिता के 17 सालों में पहली बार उंगलियां कांप रही हैं। दिल जोरों से धड़क रहा है। दिमाग सुन्न सा पड़ गया है। शब्द कौंधते हैं और गायब हो जाते हैं। की-बोर्ड पर हाथ बस यूं ही पटका रहे हैं। यह हालत हुई है नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीणा की वजह से। उन्होंने आगे लिखा है कि मेरी वेबसाइट की कोई खबर से नाराज होकर उन्होंने पहले मेरी बहन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति वरिदया से बदला निकाला। प्रभारी मंत्री राकेश सिंह और सीएम कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद भी कलेक्टर का दिल का नहीं पसीजा और रात 10:20 बजे बहन के गांव जाकर प्रशासन ने झूठा नोटिस देकर प्रताड़ित किया। एक परिवार के सामाजिक मान को तार-तार कर दिया।
दिवाली मिलन : IAS सोनिया मीणा और पत्रकारों में हुई दोस्ती!
पत्रकार ने कहा- पिता तनाव में
पत्रकार ने अपने पिता की दशा को याद करते हुए आगे लिखा कि बदनामी की वजह से मेरे पिता डॉ. मोहन लाल सिंगोरिया भारी तनाव में आ गए हैं। जैसे-तैसे दीपावली का पर्व मनाया। बार-बार उन्हें समझाता रहा कि अंत में न्याय की जीत होगी। परिवार पर कोई संकट नहीं है लेकिन पिता तो पिता है। बच्चों पर आए संकट ने उन्हें तोड़ दिया। बिस्तर पकड़ लिया। इसी तनाव के बीच वह शुक्रवार रात चक्कर खाकर गिर पड़े। कूल्हे की हड्डी टूट गई। भयानक दर्द से चीखते रहे। हम उन्हें लेकर किसी तरह भोपाल आए और अपोलो सेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। सोमवार को उनका ऑपरेशन होगा। आप सबकी दुआओं की जरूरत है।
सीएम मोहन यादव ने गुहार
पत्रकार ने कलेक्टर का जिक्र कर आगे कहा कि मैडम आप बदला लेते रहिए। जब तक मुझे में जान है, न्याय और सत्य के लिए लड़ता रहूंगा। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अपील है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएं और तब तक के लिए कलेक्टर सोनिया मीणा को इस मामले से अलग रखा जाए।
खबर से नाराज कलेक्टर सोनिया मीणा ने पत्रकार की बहन से लिया बदला!
विवाद की क्या है जड़?
दरअसल, भोपाल के पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया ने कलेक्टर पर कई आरोप लगाए हैं। पत्रकार सिंगोरिया ने कुछ दिन पहले नर्मदापुरम जिले में खाद के लिए परेशान किसानों पर लाठीचार्ज की खबर चलाई थी। आरोप है कि इससे कलेक्टर सोनिया मीणा नाराज हो गईं। उन्होंने पत्रकार के बारे में जानकारी जुटाई। पता चला कि पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया की बहन ज्योति नर्मदापुरम जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। इसके बाद प्रशासनिक अमला एक्टिव हुआ और 24 अक्टूबर को सिवनी-मालवा तहसील के जीरावेह गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर तहसीलदार कीर्ति पवार के साथ जांच टीम पहुंच गई। जांच में कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं मिली। इसी मामले को लेकर पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया और कलेक्टर में ठनी है। पत्रकार ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति बरदिया को जांच और नोटिस के जरिए प्रताड़ित किया जा रहा है।
पत्रकारों को कराया था नाश्ता
गौरतलब है कि कलेक्टर और पत्रकार के बीच विवाद के चलते अन्य पत्रकार भी इस विवाद में शामिल हो गए थे। विवाद बढ़ता देख कलेक्टर ने दिवाली के मौके पर पत्रकारों से मुलाकात की ताकि वह अपने खिलाफ हो रहे विरोध को शांत कर सकें। कलेक्टर ने पत्रकारों को बुलाकर उन्हें चाय, कॉफी और नाश्ता कराया, जिसकी फोटो भी सामने आई थी। हालांकि इतना कुछ करने के बाद भी कलेक्टर और पत्रकार के बीच विवाद शांत नहीं हो रहा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक