कांग्रेस का विधानसभा घेराव आज, 50 हजार कार्यकर्ता जुटने का दावा

मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने घेराव की योजना बनाई है। कमलनाथ, जीतू पटवारी समेत 50 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। कांग्रेस ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर आक्रामक आंदोलन की शुरुआत की है।

author-image
Raj Singh
New Update
bjp congress
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन कांग्रेस के लिए आंदोलन का मंच बनने जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने आज (16 दिसंबर) विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस का घेराव प्लान

कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल के जवाहर चौक पर इकट्ठा होंगे। यहां से रैली के रूप में वे रंगमहल चौराहा और रोशनपुरा होते हुए विधानसभा की ओर कूच करेंगे। पार्टी का दावा है कि इस प्रदर्शन में 50 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।

जातिगत जनगणना पर फोकस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जातिगत जनगणना का मुद्दा लंबे समय से उठाया जा रहा है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस इस मुद्दे को आंदोलन का रूप दे रही है। आज के घेराव के जरिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस आंदोलन को गांव-गांव तक पहुंचाने की रणनीति बनाई है।

मध्यप्रदेश विधानसभा आज से, सवाल पूछने में विधायकों की रुचि नहीं

पुलिस प्रशासन की तैयारी

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि शहर में 1500 अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। प्रदर्शनकारियों को जवाहर चौक पर ही रोका जाएगा और वहीं प्रदर्शन की अनुमति दी गई है। यदि किसी ने कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की, तो सख्ती से निपटा जाएगा।

कांग्रेस की रणनीतिक बैठक

रविवार को होटल पलाश में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इसमें विधानसभा घेराव के साथ आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं को पूरी मजबूती से प्रदर्शन में भाग लेने का निर्देश दिया गया।

बेरोजगार, दलित, महिला और किसानों के मुद्दे पर विस घेरेगी कांग्रेस

बड़े नेता रहेंगे मौजूद

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। भंवर जितेंद्र सिंह दोपहर 12.35 बजे भोपाल पहुंचेंगे और घेराव के बाद पार्टी विधायकों की बैठक में शामिल होंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें


 

MP News कमलनाथ कांग्रेस MP मोहन सरकार बीजेपी मध्य प्रदेश जातिगत जनगणना शीतकालीन सत्र उमंग सिंघार मध्य प्रदेश कांग्रेस एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र एमपी विधानसभा सत्र न्यूज मध्य प्रदेश समाचार एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र