MP कांग्रेस ने रद्द की संविधान बचाओ रैलियां, पीसीसी चीफ समेत अन्य नेताओं के दौरे भी स्थगित

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने 8 मई को प्रस्तावित ‘संविधान बचाओ’ रैलियों सहित सभी कार्यक्रम स्थगित किए, नेता प्रतिपक्ष व पीसीसी चीफ के दौरे भी रद्द।

author-image
Rohit Sahu
New Update
Mp congresss
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ‘संविधान बचाओ’ अभियान के तहत 8 मई को प्रस्तावित सात जिलों की रैलियों को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, कटनी, भिंड और मुरैना में इन रैलियों का आयोजन होना था, लेकिन एमपी कांग्रेस कमेटी ने देश की मौजूदा परिस्थितियों का हवाला देते हुए सभी कार्यक्रमों को टालने का फैसला लिया है।

सभी जिलों को भेजा गया पत्र

कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले ने एक आधिकारिक पत्र जारी कर यह जानकारी सभी जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों और विधायकों को दी है। पत्र में लिखा गया है कि देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि संविधान बचाओ कार्यक्रम सहित आगामी सभी गतिविधियां अगली सूचना तक स्थगित रहेंगी।

mp congress order

कोई जिला प्रवास नहीं करेंगे प्रमुख नेता

केवल रैलियां ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के दौरों पर भी ब्रेक लग गया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari ) नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के प्रस्तावित प्रवास भी रद्द कर दिए गए हैं। यह जानकारी पार्टी के संगठन स्तर से स्पष्ट रूप से दी गई है।

28 अप्रैल को ग्वालियर से हुई थी शुरुआत

गौरतलब है कि कांग्रेस ने 28 अप्रैल को ग्वालियर से प्रदेश स्तरीय ‘संविधान बचाओ’ रैली की शुरुआत की थी। इसके बाद मई के पूरे महीने के लिए 40 दिन का अभियान कैलेंडर बनाया गया था। लेकिन अब हालात बदलने के चलते कांग्रेस को अपने शेड्यूल पर पुनर्विचार करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें...एमपी में नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

13 मई तक आएगा नया कैलेंडर

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस (MP Congress) आने वाले एक सप्ताह के भीतर, यानी 13 मई तक, रैलियों की नई तारीखों की घोषणा कर सकती है। पार्टी अब जिला स्तरीय रैलियों के बाद विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में थी, लेकिन मौजूदा फैसले ने इन योजनाओं को कुछ समय के लिए थाम दिया है।

यह भी पढ़ें....कांग्रेस कोषाध्यक्ष समेत 3 के खिलाफ गैरजमानती वारंट

घर-घर चलो अभियान पर भी अस्थायी विराम

‘संविधान बचाओ’ अभियान (Samvidhan Bachao Raily) के बाद कांग्रेस का ‘घर-घर चलो’ अभियान भी तय था, जिसमें पार्टी के नेता सीधे जनता से संपर्क साधने वाले थे। लेकिन फिलहाल, पार्टी ने इन सभी आयोजनों को अगली सूचना तक स्थगित रखने का निर्णय लिया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP Congress Committee | 

MP News MP Congress एमपी कांग्रेस Jitu Patwari जीतू पटवारी MP Congress Committee एमपी कांग्रेस कमेटी मध्य प्रदेश Umang Singhar