/sootr/media/media_files/2025/05/14/rUIABiwMktUMdsKdiEWv.jpg)
मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह की भारत की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए की गई बेहूदी टिप्पणी पर पूरे देश में जमकर आक्रोश है। बीजेपी ने इस मामले में तत्काल डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई, सीएम डॉ. मोहन यादव ने भयंकर नाराजगी जाहिर की। वहीं संगठन ने भी जमकर फटकार लगा दी। अब इस मामले में कांग्रेस पार्षद ने मंत्री को लेकर बड़ी घोषणा कर दी। उल्लेखनीय है कि द सूत्र ने सबसे पहले यह खबर बताई थी कि मंत्री ने इस तरह का अनर्गल बयान दिया, इसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया।
मुंह काला करो 51 हजार देंगे
कांग्रेस पार्षद यशस्वी पटेल ने घोषणा की है कि मंत्री का मुंह काला करने वाले को वह 51 हजार का इनाम देंगी। पार्षद ने कहा कि यह मंत्री की टिप्पणी भारत की बेटी कुरैशी के साथ ही पूरी सेना और भारतीय महिलाओं की बेइज्जती है। बीजेपी को तत्काल उनसे इस्तीफा लेना चाहिए।
खबर यह भी...कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे BJP नेता, डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी, शाह की माफी के बाद भी विवाद जारी!
उधर पोस्टर पर किया दुग्ध स्नान
महू में मंत्री ने यह बयान दिया था, कांग्रेस ने वहीं पर मंत्री का पुतला दहन किया। वहीं, बुधवार सुबह कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पोस्टर पर दुग्ध स्नान कराया। इन्होंने कहा कि मंत्री के बयान से इन बेटियों की और भारतीय सेना, महिलाओं की बेइज्जती हुई है। इसी को दूर करने के लिए यह स्नान कराया।
अभी तय यह हुआ
-
मंत्री विजय शाह ने महू के मानपुर में एक तालाब खुदाई के कार्यक्रम के दौरान मंच से अनर्गल टिप्पणी की और इसमें अप्रत्यक्ष तौर पर कर्नल सोफिया कुरैशी को निशाना बनाया गया।
-
मंत्री ने कहा कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े वह कटे-फटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई। मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने के लिए उनके घर भेजा।
-
द सूत्र के खबर ब्रेक करते ही बीजेपी संगठन हरकत में आया, मंत्री को माफी मांगने के आदेश हुए। इसके बाद उन्होंने बयान दिया कि अन्यथा नहीं लें, उनके बोल का गलत मतलब निकाला गया।
-
शाम होते-होते पार्टी ने उन्हें दफ्तर तलब कर लिया, वह हवाई चप्पल में भागे-भागे गए और वहां पर एमपी बीजेपी चीफ वीडी शर्मा ने उन्हें जमकर फटकार लगाई।
-
इसके बाद फिर उन्होंने मीडिया से बात की और माफी मांगी, लेकिन इस दौरान भी हंसते रहे, यानी बेशर्म हंसी के साथ माफी मांगी।
-
वहीं कांग्रेस ने उनके भोपाल स्थित सरकारी बंगले पर नेमप्लेट पर कालिख फेंकी और प्रदर्शन कर इस्तीफा मांगा।
इस तरह हंसते हुए मांगी थी माफी विजय शाह ने...
कांग्रेस हो गई है हमलावर
कांग्रेस इस मामले में हमलावर हुई है, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेताओं ने बीजेपी पर हमला किया है। प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस जीतू पटवारी, विपक्ष उपनेता हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित सभी कांग्रेस नेता, प्रवक्ता अमित चौरसिया, हर्ष जैन, प्रमोद दिवेदी सभी ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश में मंत्री विजय शाह | MP News | Indore News | Madhya Pradesh Political News | विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान | CM मोहन यादव