रतलाम @ आमीन हुसैन
मध्यप्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर जहां एक तरफ बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ महिलाओं संग हो रहे अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है कि, वह इन आदेशों का पालन करें और सुरक्षा कार्यक्रम संचालित कर प्रदेश में महिला अपराधो पर अंकुश लगाए।
महिला डॉक्टर से हैवानियत पर एबीवीपी ने पश्चिम बंगाल सरकार को कोसा
क्या किया सिपाही ने?
रतलाम पुलिस के अच्छे कार्य को एक सिपाही ने शर्मसार कर दिया। माणक चौक थाने में तैनात सिपाही दुर्गेश जाट उर्फ सोनू ने एक युवती का काफी दिनों तक पीछा किया और उस पर कमेंट्स कर छेड़छाड़ की। युवती ने अपने परिजनों को इसकी शिकायत की तो परिजन उसे लेकर रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचे, जहां छेड़छाड़ करने वाले सिपाही के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
Delhi में पुलिस की गिरफ्त में आए Digvijay Singh
एक दिन पहले ही चला था अभियान
बताते चलें कि एक दिन पहले ही मध्य प्रदेश में हर जिला, हर तहसील में महिला अपराधों को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल और धरना प्रदर्शन चला था। कांग्रेसियों ने सरकार और सरकार की पुलिस को आड़े हाथों लिया था। एक दिन बाद ही रतलाम में वर्दी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इस घटना से महिला सुरक्षा इंतजामों की पोल खुल गई। गनीमत रही कि रतलाम औद्योगिक थाना पुलिस ने माणक चौक थाने में तैनात सिपाही पर महिला से छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक