/sootr/media/media_files/tO2mp1wiDBhAsvxumcnv.jpg)
SAGAR@ निलेश कुमार
नेशनल हाईवे- 44 पर बदमाशों ने कंटेनर चालक को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर कंटेनर ( Container Robbery ) में भरे आइफोन लूट लिए। लूटे गए आइफोन की कीमत 12 करोड़ रुपए ( iPhone Theft ) से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला ?
14 अगस्त को चेन्नई से कंटेनर लेकर आ रहे झांसी के ड्राइवर हरिंदर सिंह के साथ कंपनी का सुरक्षागार्ड बारिश भी था। सिवनी जिले के लखनादौन में गार्ड बारिश ने चाय पीने के बहाने कंटेनर रुकवाया। यहां एक युवक मिला, जिसे उसने दूसरा गार्ड बताया। चाय पीने के बाद ड्राइवर की होश- हवास गुम हो गई। जब उसे होश आया तो उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और वह 250 किमी दूर सागर जिले के बांदरी में था। इस दौरान दोनों सुरक्षागार्ड गायब थे।
ड्राइवर के हाथ-पैर बंधे
ड्राइवर ने किसी तरह अपने हाथ- पैर खोले और देखा कि कंटेनर का गेट खुला हुआ था और उसमें रखे मोबाइल गायब थे। कंटेनर में रखे मोबाइलों में से आधे चोरी हो चुके थे, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। कंटेनर ड्राइवर ने तुरंत बांदरी थाना जाकर घटना की जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने पहले तो मामले में लापरवाही बरती। बाद में सागर आईजी प्रमोद वर्मा के निर्देश के बाद मामले की जांच की गई।
बांदरी थाना प्रभारी भागचंद उईके और एएसआई राजेश पांडेय को लाइन अटैच कर दिया गया है। प्रधान आरक्षक राजेश पांडे को भी निलंबित कर दिया गया है।