Bribe : डिप्टी कमिश्नर 1 रुपए के हिसाब से रिश्वत ले रहे थे , रंगे हाथ पकड़े गए

मध्य प्रदेश में चल रही गेहूं की खरीदी के मामले में कोऑपरेटिव सोसाइटी के जरिए रिश्वत ले रहे थे डिप्टी कमिश्नर , 1 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से कर रहे थे वसूली।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Cooperative Deputy Commissioner RC Jadia caught taking bribe in Madhya Pradesh द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Cooperative Deputy Commissioner caught taking bribe 

भोपाल. मध्य प्रदेश सहकारिता उपायुक्त को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। सहकारिता विभाग के उपायुक्त 1 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सहकारी समितियां से रिश्वत ले रहे थे। Cooperative Deputy Commissioner RC Jadia को लोकायुक्त पुलिस ने 1 लाख 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद उपायुक्त हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने अपनी सफाई में कई बातें भी कहीं, मगर खुद को बेगुनाह साबित नहीं कर पाए।

गेहूं खरीदी पर ले रहे थे रिश्वत

उज्जैन लोकायुक्त एसपी को शिकायत मिली थी कि शाजापुर में गेहूं खरीदी में कमीशन लिया जा रहा है। मामले की जांच हुई तो शिकायत सही पाई गई। लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक ( Lokayukta Deputy Superintendent of Police Rajesh Pathak ) ने आरोपी को जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों के अनुसार हरिदास वैष्णव की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी। हरिदास मूल रूप से गुलाना शाजापुर के ही रहने वाले हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उपायुक्त आरसी जडिया को 1 लाख 15 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी गेहूं खरीदी के मामले में सभी सहकारी संस्थाओं के प्रबंधकों से रिश्वत ले रहा था।

पांच सोसाइटी से मांगे थे पैसे

लोकायुक्त पुलिस ने उपायुक्त को कोऑपरेटिव सोसाइटी शाजापुर में जाल बिछाकर पकड़ा। फरियादी के मुताबिक आरोपी अधिकारी द्वारा पांच समिति प्रबंधकों से 1 लाख 15 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। इसमे दासता खेड़ी से 50000, गोदना समिति से 16000, केवड़ा खेड़ी समिति से 21000, मंगलाज समिति से 9000,  नोलाय समिति से 19000 मांगे गए थे।  सहकारिता उपायुक्त रिश्वत लेते पकड़े गए 

Cooperative Deputy Commissioner caught taking bribe सहकारिता उपायुक्त रिश्वत लेते पकड़े गए Cooperative Deputy Commissioner RC Jadia उपायुक्त आरसी जडिया लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक Lokayukta Deputy Superintendent of Police Rajesh Pathak