पार्षद उपचुनाव : मध्य प्रदेश में पार्षद उपचुनाव के नतीजों को देखकर बीजेपी को राहत मिली है। गुना- ग्वालियर और इंदौर जैसे जिलों में जहां बीजेपी ने बाजी मारी है, वहीं सीहोर में निर्दलीय उम्मीदवार इशरत इरशाद ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को मात देकर जीत हासिल की है।
सीहोर में निर्दलीय की जीत
मध्यप्रदेश के सीहोर के वार्ड 30 के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी इशरत इरशाद जीते हैं। इशरत को 909 वोट मिले, जबकि बीजेपी के मजहर अज्जू को 467 और कांग्रेस प्रत्याशी आजम लाला को 413 वोट मिले। इस सीट पर इरफान बिल्डर कांग्रेस से पार्षद थे, इनके निधन के बाद खाली हुई सीट के लिए चुनाव प्रचार में बीजेपी-कांग्रेस दोनों तरफ से कई बड़े नेता आए थे। उपचुनाव में वार्ड वासियों ने निर्दलीय उम्मीदवार को वोट देकर जीत दिलाई।
इंदौर में 41.32 प्रतिशत मतदान
मध्यप्रदेश के इंदौर के वार्ड 83 में हुए पार्षद उपचुनाव बीजेपी के उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है। उपचुनाव में जीतू राठौर को 6490 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार विकास जोशी को केवल 2235 वोट ही मिल सके। पूर्व पार्षद कमल लड्ढा के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी। इस उपचुनाव मतदाताओं की रुचि कम ही देखने को मिली। यहां केवल 41.32 प्रतिशत मतदान हुआ।
BJP को निर्दलीय ने दी कड़ी टक्कर
गुना के वार्ड 30 में हुए उपचुनाव बीजेपी के रमेश भील ने जीत हासिल की है। बीजेपी के रमेश भील ने निर्दलीय प्रत्याशी हेमलता सितारा को 379 मतों से हराया। गुना में पार्षद उपचुनाव की खास बात यह रही कि इससे कांग्रेस प्रत्याशी फार्म वापस लिए जाने से बाहर हो गई थी, इसके बाद उसने निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दे दिया था।
बुराहानपुर में कांग्रेस की जीत का परचम
बुरहानपुर के नेपानगर वार्ड 23 में पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस ने अपनी जीत का परचम लहराया है। कांग्रेस की पार्वती बाई ने बीजेपी के कैलाश वास्कले को 34 वोटों से हरा दिया। इस उपचुनाव में कुल 567 वोटर्स ने मतदान किया था। वार्ड 23 से कांग्रेस के ही पार्षद रतन भिलावेकर के निधन के बाद सीट खाली हुई थी। इस सीट से फिर कांग्रेस की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई।
गुना में कराना पड़ा उपचुनाव
गुना में उपचुनाव कराने का कारण पूर्व पार्षद अतुल गौड़ रहे। इनको सरकारी नौकरी मिलने के बाद यह सीट खाली हुई थी। अतुल बीजेपी से पार्षद थे। बुधवार 11 सितंबर को हुए उपचुनाव में 4179 में से 1876 मतदाताओं ने वोट दिए थे। इसमें में भी NOTA को 23 वोट मिले थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक