मध्य प्रदेश में सड़कों पर घायल गायों के लिए प्रदेश सरकार गो-एम्बुलेंस ( cow ambulance ) शुरू करेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पशुपालन विभाग ( Animal Husbandry Department ) के अफसरों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए हैं, कि कृषि के साथ-साथ एमपी सरकार अब पशुपालन को भी बढ़ावा देगी। बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ( Chief Minister Mohan Yadav ) ने कहा कि गोवंश ( Bovine ) के सम्मान और सुरक्षा के लिए सभी उपाय किए जाएंगे।
सीएम ने कहा कि राजमार्गों पर बैठने वाले गोवंश और अन्य मवेशियों के लिए हाइड्रोलिक वाहन व्यवस्था की जाए। बारिश के दौरान निराश्रित गोवंश की समस्या के निराकरण एवं किसानों द्वारा खुले में छोड़े गए गोवंश से सड़क दुर्घटनाओं के साथ-साथ राजमार्गों पर गोवंश की उपस्थिति से यातायात से जुड़ी समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं।
/sootr/media/post_attachments/3fdf3068-c66.webp)
/sootr/media/post_attachments/acca6f62-c12.webp)
ये खबर भी पढ़िए...धार में ये कैसी दरिंदगी, सरेआम महिला को पांच लोगों ने पीटा
दुग्ध उत्पादन को लेकर भी दिए निर्देश
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में दूध की खरीद सुनिश्चित करने, किसानों और पशुपालकों को दूध का उचित मूल्य दिलवाने, दुग्ध संघों को सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विभागीय प्रयासों पर भी आवश्यक निर्देश दिए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा आयुक्त का पद होगा खत्म ! जानें कौन संभालेगा जिम्मेदारी
हाइड्रोलिक कैटल लिफ्टिंग व्हीकल की व्यवस्था
बैठक के दौरान पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने जानकारी दी प्रदेश में प्रथम चरण में इस समस्या के समाधान का कदम उठाया गया है। इसके लिए आवश्यक वाहन व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि रायसेन, विदिशा, सीहोर, देवास और राजगढ़ जैसे जिलों का चयन कर हाइड्रोलिक कैटल लिफ्टिंग व्हीकल को टोल व्यवस्था के साथ जोड़ा जाएगा।
/sootr/media/post_attachments/8124480b-467.jpg)
किसान अपने मवेशी को सड़कों पर न छोड़ें
यह वाहन गोवंश को निकट की गोशाला में टोल नाका संचालक और अन्य निकाय की मदद से ले जाएंगे। जल्द ही अन्य जिलों के लिए भी इस योजना का विस्तार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुनादी द्वारा पशुपालकों और किसानों को अपने मवेशी सड़क पर न छोड़ने की सलाह दी जाए।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
/sootr/media/media_files/yQkxmyZZrZC1MPsJ1lLG.jpg)