/sootr/media/media_files/1iAlZynIzNxf9rmZxyOp.jpg)
आज यानी 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में प्राचीन मंदिरों में भक्त देवी की आराधना करने पहुंच रहे हैं। देवी मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। ऐसे में मैहर में विराजित शक्ति पीठ हो या नलखेड़ा की मां बलगामुखी या फिर देवास स्थित माता टेकरी बड़ी माता का मंदिर सभी जगह बड़ी संख्या में भक्त माता का आशीर्वाद पाने मंदिरों में पहुंच रहे हैं। जानिए कहां-कहां भक्तों की भीड़ उमड़ रही है
मैहर माता का मंदिर
/sootr/media/post_attachments/a04ec9cee3504b9ba479ceb00038e502baecfceec0a20e7bf6bad680ae37be46.jpg)
मैहर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर त्रिकूट पर्वत पर माता शारदा देवी का मंदिर है। माना जाता है कि देश भर में माता शारदा का अकेला मंदिर मैहर में ही है। नवरात्र के पहले दिन मैहर माता के दर्शन करने भारा संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। मां शारदा मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों की संख्या को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
ये भी पढ़ें...नवरात्रि का पहला दिन : मां शैलपुत्री की ऐसे करें आराधना, सभी मन्नतें होंगी पूरी
देवास टेकरी
/sootr/media/post_attachments/b39cb89ee2b7b41c751039a44b5c3f3fc7671883f83ea93b4f557067784ce084.jpg)
देवास स्थित माता टेकरी बड़ी माता तुलजा भवानी और छोटी माता चामुंडा भवानी के दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। माता के दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ रही है। यहां नवरात्रि की शुरुआत से पूरे 9 दिन तक लोगों की यहां भारी भीड़ लगी रहती है। बताया जाता है कि इन दिनों देश भर से लोग माता के दर्शन करने आते हैं। बताया जाता है कि यहां उज्जैन के राजा भर्तहरि ने कभी तपस्या की थी।
विंध्यवासिनी बीजासन माता मंदिर सलकनपुर
/sootr/media/post_attachments/93aea547f21822fdee98d3064036f630058b9c2f6552c67bd729fa680b542af1.jpg)
आज सीहोर जिले के सलकनपुर में स्थित विंध्यवासिनी बिजासन माता के दरबार में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है। भोपाल और आस-पास के जिलों के लोग बड़ी संख्या में माता का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। यह 400 साल पुराना मंदिर बताया जाता है। कहा जाता है कि यहां मनोकामना पूरी होने पर भक्त माता के दरबार में अखंड ज्योत जलाते हैं और तुलादान करते हैं। आपको बता दें बीते दिनों से ये मंदिर भी लड्डू विवाद में घिरा हुआ है।
बगलामुखी मंदिर
/sootr/media/post_attachments/cdd01cb0b3069da7273f893863972857926f13abc6ce73ed31ad982f87fa6ba5.jpg?itok=DgjN_rHj)
आगर मालवा जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर नलखेड़ा में मां बगलामुखी का प्रसिद्ध मंदिर है। यहां 54 साल से अखंड ज्योत जल रही है। माना जाता है कि यह मंदिर पांडव काल में बना था। नवरात्रि में यहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। आज भी यहां भारी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें...शारदीय नवरात्रि व्रत में क्या खाएं और क्या न खाएं... ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल
पीतांबरा पीठ
/sootr/media/post_attachments/ef78c211b48a74bf213e73809fd6fab2824b303b5c9a7daa12bcce66b7eee58b.jpg?impolicy=website&width=540&height=360)
दतिया में स्थित मां पीतांबरा के मंदिर में भी सुबह से भक्तों की भीड़ लगी हुई है। लंबी कतारों में खड़े भक्त मां के दर्शन करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मंदिर प्रबंधन ने बाहर से आए देवी के भक्तों के ठहरने की व्यवस्था भी की है। आ यहां करीब 60 हजार से अधिक श्रद्धालु के पहुंचने का अनुमान है। आपको बता दें कि आज प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने भी दतिया पहुंचकर माता की पूजा-अर्चना की।
हरसिद्धि मंदिर
/sootr/media/post_attachments/f27e97c6921f5fe7881340f8701a8ef14e645597b1d9bc9c54b773d6b09666bd.jpg)
आज उज्जैन स्थित शक्तिपीठ माता हरसिद्धि मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। हरसिद्धि मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। इस मंदिर का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है। मान्यता है कि यहां माता सती के दाहिनी हाथ की कोहनी गिरी थी। यहां मां हरसिद्धि की मूर्ति पूर्वमुखी होकर श्रीयंत्र पर विराजित है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us