/sootr/media/media_files/2025/05/04/OvfkiwUePBBwEv3LlMI0.jpg)
पंजाब के मलेर कोटला की एक महिला के साथ हुई 16.50 लाख रुपए की साइबर ठगी में से 3 लाख रुपए ग्वालियर की सिटी यूनियन बैंक, नया बाजार शाखा में एक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। जब संदिग्ध खाता धारक यह राशि निकालने बैंक पहुँचा, तब बैंक मैनेजर की सतर्कता से पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही ग्वालियर साइबर क्राइम विंग की टीम तत्काल बैंक पहुंची और खाते की जांच की। जांच में स्पष्ट हुआ कि उक्त खाते में पंजाब से ट्रांसफर हुई राशि ठगी की थी। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
ये खबर भी पढ़ें...लव जिहाद का घिनौना चेहरा: फरहान ने शादीशुदा महिलाओं को भी बनाया शिकार
साइबर क्राइम विंग की सक्रियता
साइबर ठगी रोकने के लिए ग्वालियर की साइबर क्राइम विंग ने पहले से ही शहर के सभी बैंकों को निर्देश दिया था कि किसी भी संदिग्ध खाते की सूचना तत्काल दें। इस दिशा में सिटी यूनियन बैंक के प्रबंधक की सजगता ने एक बड़ा अपराध रोकने में मदद की।
ये खबर भी पढ़ें...मध्यप्रदेश में नई तबादला नीति लागू: सीएम की अनुमति के बिना नहीं होंगे ट्रांसफर
पुलिस जांच में सामने आए अहम तथ्य
- महिला से 16.50 लाख रुपए की साइबर ठगी पंजाब के मलेर कोटला में हुई थी।
- आरोपी के खाते में 3 लाख रुपए ट्रांसफर हुए थे।
- पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारा कि वह कमीशन पर खाते बेचने और पैसे निकालने का काम करता है।
- मलेर कोटला साइबर थाने की टीम ग्वालियर पहुंची और न्यायालय से ट्रांजिट वारंट प्राप्त कर आरोपी को अपनी अभिरक्षा में लिया।
सावधानी रखें
- अज्ञात लिंक या कॉल से बैंकिंग जानकारी साझा न करें।
- OTP/पिन नंबर किसी को न बताएं।
- संदिग्ध लेनदेन पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करें।
ये खबर भी पढ़ें...मथुरा में रोड एक्सीडेंट में इंदौर के तीन सगे भाईयों की मौत, रिश्तेदार की शादी में गए थे
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन आंधी-बारिश और ओले का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
Cyber ​​fraud | cyber fraud call | Cyber ​​Fraud Case | cyber fraud in Gwalior | MP News | Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश न्यूज | एमपी में साइबर क्राइम | ग्वालियर साइबर क्राइम टीम