बंगाल में रेमल के डर से भोपाल में हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग, देशभर में 800 फ्लाइट कैंसिल

बंगाल की खाड़ी में रेमल तूफान के आने का असर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी दिखाई दे रहा है। यहां कई जगह मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया। भोपाल में एक फ्लाइट की इमरजेंसी लेंडिंग करनी पड़ी है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
SANDEEP 2024 Copy of STYLESHEET THESOOTR - 2024-05-27T131129.162.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

चक्रवाती तूफान रेमल ( cyclonic Remal ) का असर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में साफतौर पर दिखाई दे रहा है। बात करें एमपी की तो यहां पर कई जगह मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया। स्थिति ये रही कि मौसम खराब होने के कारण यहां हवाई सेवा तक प्रभावित हुई और भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट की इमरजेंसी लेंडिंग करनी पड़ी। मिली जानकारी के मुताबिक राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट भोपाल ( Rajabhoj International Airport Bhopal ) पर इंडिगो की हैदराबाद उड़ान को इमरजेंसी लेंडिंग उपलब्ध कराई गई। ये विमान हैदराबाद से इंदौर जा रहा था, लेकिन इंदौर में मौसम खराब होने के चलते इसे भोपाल डायवर्ट कर दिया गया। 180 यात्रियों को लेकर हैदराबाद से इंदौर आ रहा विमान इंदौर एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते उतर नहीं सका। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-6915 को भोपाल के लिए डायवर्ट किया गया।

छत्तीसगढ़ की तीन फ्लाइट्स रद्द 

रेमल तूफान के असर को देखते हुए कोलकाता से रायपुर आने वाली तीन फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। मौसम के सामान्य होने पर 27 मई से इसका संचालन सामान्य होगा। रविवार की सुबह इंडिगो एयरलाइंस की नियमित फ्लाइट सुबह 8.10 बजे अपने सामान्य समय पर पहुंची। वहीं रविवार शाम 6 बजे व 8.05 बजे और 28 मई की सुबह 8.10 बजे वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है। तूफान के चलते 800 से ज्यादा अंतरराज्यीय और देशभर के विभिन्न राज्यों की उड़ानें प्रभावित हुई है।

कोलकाता में भारी बारिश

चक्रवाती तूफान 'रेमल' से पश्चिम बंगाल का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोलकाता समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो गई है। तूफान के कारण नेताजी सुभाषचंद्र बोस एयरपोर्ट से कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। जलभराव के कारण कोलकाता की सड़कें पानी में डूब गई हैं। कोलकाता में दीवार गिरने से एक की मौत की सूचना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार सोमवार सुबह चक्रवात 'रेमल'के कमजोर हो चुका है, मगर तूफान के कारण बंगाल के कई जिलों में अगले 24 घंटे बारिश हो सकती है। 

नॉर्थ ईस्ट में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी

मौसम विभाग के अनुसार तूफान के कारण सिक्किम, असम, मेघालय और पश्चिमी बंगाल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसका असर बिहार और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों पर भी होने भविष्यवाणी की गई है। इस बीच इस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि चक्रवात रेमल ने रेलवे को प्रभावित नहीं किया। हावड़ा, आसनसोल और मालदा डिवीजनों में ट्रेनें चल रही हैं। कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई है। सियालदह डिवीजन में हमें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जहां रूट पर ट्रेनों संचालन के लिए टीमें काम कर रही हैं। रेलवे ने बताया कि सियालदह डिवीजन ने 25 मई से 27 मई तक इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाए है। 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें