नागपुर दैनिक भास्कर में पदस्थ पत्रकार सुनील हजारी को ब्लैकमेलिंग केस में गिरफ्तार किया है। सुनील हजारी परिवहन विभाग में एजेंट के तौर पर काम करने वाले टिंटु उर्फ धनराज साहू राम शर्मा से 10 लाख रुपए खबर न छापने के नाम पर मांग रहा था। मामला तीन लाख रुपए में तय हुआ, लेकिन बार-बार पैसे मांगने पर फरियादी एजेंट ने सुनील की शिकायत पुलिस थाने में कर दी। एजेंट की शिकायत पर पुलिस ने सुनील को वसूली की रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ने बताया...
थाना प्रभारी सदर थाना मनीष ठाकरे ने 'द सूत्र' ( Ths sootr ) को बताया कि हजारी पर ब्लैकमेलिंग जबरन वसूली की बीएनएस धारा 308 लगाई गई है और वह गिरफ्तार है। वह आरटीओ एजेंट को ब्लैकमेल कर रहा था। इसके पहले भी खबर छापने की धमकी देकर उससे एक लाख रुपए ले चुका था, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं माना और बार-बार खबर छापने की धमकी देता रहा। सामने वाले ने इसकी शिकायत पुलिस में की और उसे राशि लेते हुए पकड़ लिया।
इस बात के लिए कर रहा था ब्लैकमेलिंग
थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ दिन पहले आरटीओ से कुछ अधिकारी सस्पेंड हुए थे। इसी बात के लेकर हजारी आरटीओ एजेंट को धमका रहा था कि तुम भी इसमें इन्वाल्व हो। इसी बात पर पहले एक लाख लिए और फिर 80 हजार रुपए और मांगे थे। बताया जाता है कि नागपुर दैनिक भास्कर का पत्रकार सुनील हजार मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का रहने वाला है।
पुलिस एफआईआर ज्यों की त्यों...पढ़ें
मैं समक्ष पुलिस ठाणे में आकर मेरी जुबानी रिपोर्ट देता हूं कि, में टिंटु शर्मा उर्फ धनराज साहू राम शर्मा, 55 वर्ष, रा. प्लॉट 564 बाबा दिपसिंग नगर, सुगत नगर, पो. ठाणे कपिल नगर, नागपुर पत्ते पर अपने परिवार के साथ 20 साल से रहता हूँ। मैं प्रादेशिक परिवहन विभाग, नागपुर ग्रामीण कार्यालय में ग्राहकों को ऑनलाईन फॉर्म भर कर उनके उनके लायसन्स बनाने का काम एजेंट के तौर पर काम करता हुं। अंदाजन माह मई 2024 में प्रादेशिक परिवहन विभाग, नागपुर ग्रामीण कार्यालय के कुछ अधिकारी-कर्मचारी द्वारा किए भ्रष्टाचार को लेकर मुंबई पुलिस ने कार्यवाही की थी। उस कार्यवाही की खबर न्यूज पेपर दैनिक भास्कर नागपुर में प्रकाशित की गई। इस खबर में मेरा भी नाम था।
10 जुलाई 2024 को मेरा भतीजा पवन अरोरा, उम्र 45 साल रहना 7 टेका नाका, नागपुर ने बताया की, न्यू पेपर दैनिक भास्कर नागपुर के पत्रकार सुनील सुखलाल हजारी ने आपको मिलने के लिए मेडिकल कॉलेज चौक के हल्दीराम के दुकान पर बुलाया है। उसके कहने पर मैं और मेरे भतीजा पवन अरोरा मेडिकल चौक के हल्दीराम के दुकान में मिलने के लिए गया था। तब मैंने सुनील हजारी को मेरा नाम न्युज पेपर मे क्यों डाल रहे हो उससे मेरी बदनामी हो रही है। ऐसा कहा था। उस पर सुनील ने कहा की, मुझे सेवा पानी करना पड़ेगा। जो भी सेवा पानी होगा वो पवन अरोरा को बता देगा। उसी दिन शाम के समय मेरे भतीजा पवन अरोरा इसने मुझे बताया की, सुनील हजारी यह न्युज पेपर में नाम नहीं छापने के लिए 10 लाख रुपए की मांग कर रहा है। उस पर मैंने कहा की,मैं इतने पैसे नहीं दे सकता। सुनील हजारी फिर से मिलने आग्याराम मंदीर नागपुर बुलाया था।
22 अगस्त 2024 को मैं, मेरा भतीजा पवन अरोरा ऐसे मिलकर आग्याराम मंदीर नागपुर सुनील हजारी से मिलने गए। मैंने सुनील हजारी से कहा कि 10 लाख रुपए नहीं दे सकता हूं। ऐसा हाथ जोडकर कहा था। उस पर सुनील हजारी ने कहा की 10 लाख की जगह 7 लाख रुपए दे दो। मैंने कहा कि इतने पैसे में नहीं दे सकता। मेरे से जितना होगा उतने पैसे आपको दुंगा। मैंने उसे 3 लाख रुपए देना का बोलकर चार-पांच दिन की मोहलत मांगी। मेरे पास पैसा का जुगाड़ ना होने के कारण उसे पैसे नहीं दे पा रहा था। उसके बाद सुनील हजारी ने मेरे भतीजे पवन अरोरा के माध्यम से मुझे आये दिन पैसे के लिए पूछता था। वो कहता था कि पूरी न्युज तैयार है। यह न्यूज़ पेपर में छापना है क्या? ऐसा बोलकर डरता था। उस पर मैंने डरकर के मारे पैसों का इंतजाम कर के 28/ अगस्त 2024 रात के 10.30 बजे मेरे भतीजा पवन अरोरा के साथ मेडिकल चेक, बैंक एटीएम के पास सुनील हजारी को बुलाकर उसके हाथ में एक लाख रुपए नगद दिए। सुनिल ने कहा पैसे से कुछ नहीं होगा। 7 लाख रुपए का बंदोबस्त करो, नहीं तो आपकी न्युज पेपर में डाल देता हूं। कल मुझे और पैसे चाहिए ऐसा बोलकर वह वहां से चला गया।
आज तारीख 29 अगस्त 2024 को सुबह 11.00 बजे मेरा भतीजा पवन अरोरा ने बताया कि सुनील हजारी आज लाख रुपए चेकर्स कॉफी शॉप पर लाकर देने को बोल रहा है, नहीं तो वह कल के न्यूज पेपर में आपकी न्युज डाल देगा। उस पर से मैंने पैसों का इधर उधर से इंतजाम करके 80 हजार रुपए भतीजे पवन अरोरा के साथ चेकर्स कॉफी शॉप पहुंचा। इस दौरान पवन ने मुझे कहा की, आपकी कोई भी गलती नहीं होकर भी उसको पैसे दे पड़ रहा है। वह आपकी बदनामी कर देगा बोलकर रिश्तेदारी में नाम खराब कर देगा इसका डर दिखाकर आप से पैसे वसूल रहा है। ऐसा बोलकर मुझे हिम्मत दिया था। मैंने उसे कानूनी तौर पर सबक सिखाने का सोचकर सदर पुलिस ठाणे में आकर जुबानी रिपोर्ट देने आया और वहां के वरिष्ठ अधिकारी को जानकारी दी तब उन्होंने पुलिस अधिकारी-कर्मचारी को जानकारी देकर सुनील को ट्रेप करने का तय किया। पुलिस के समझाने के मुताबिक आज 29 अगस्त 2024 के दोपहर 02.30 बजे मेरा भतीजा पवन अरोरा के साथ सुनील हजारी के कहे मुताबिक चेकर्स कॉफी शॉप के पास गये तो सुनील ने चाय विला दुकान के सामने बुलाया था। वहां पर कुछ देर में सुनील हजारी आया उसने मेरे साथ पैसे के बारे में बातचीत की, तब मैंने 80 हजार रुपए उसे दिये तब उसने बोला की, एक लाख रुपए की बात हुई थी। तुमने 80 हजार रुपए क्यों दिए? तो मैंने उसको कहा की, बाकी पैसे बाद में देता हुं। उसने पैसा लेकर अपनी जेब में रख जा ही रहा था, तभी पुलिस अधिकारी और स्टाफ ने उसे रंगे हाथ पकड़ा। सुनील हजारी अपनी जेब में से पैसे निकाले जमीन पर फेक दिए। तब पुलिसकर्मी ने वह पैसे उठा कर जब्त किए। पुलिस उसे सदर पुलिस थाने में ले आई।
29 अगस्त 2024 के दोपहर 02.30 बजे वीसीए स्टेडियम के परिसर में चाय विला दुकान के सामने, नागपुर से दैनिक समाचार पत्र दैनिक भास्कर नागपुर के पत्रकार सुनील हजारी, उम्र 45 साल रहना फ्लॅट नं. 504, राहुल रेसीडेन्सी नागपुर मुझे मई में 2024 में प्रादेशिक परिवहन विभाग, नागपुर ग्रामीण कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी द्वारा किए भ्रष्टाचार मामले में पुलिस कार्यवाही प्रकरण में उसके दैनिक भास्कर में मेरे नाम की झूठी खबर छापकर मेरी बदनामी का डर दिखाकर, झूठे पुलिस कार्यवाही में फंसाने की धमकी दिखा कर मुझसे जबरदस्ती से पैसे मांग रहा था। तो मैंने 28 अगस्त 2024 के रात को एक लाख रुपए नगद मेरे भतीजा पवन अरोरा के सामने डर के मारे दिया था। आज 29 अगस्त 2024 को दोपहर के 02.30 बजे वीसीए स्टेडियम के परिसर मे चाय विला दुकान के सामने, पुलिस थाना सदर ने 80 हजार रुपए लेते हुए पकड़ा है। इसलिए मेरी दैनिक समाचार पत्र दैनिक भास्कर नागपुर के पत्रकार सुनील सुखलाल सुखलाल हजारी, उम्र 45 साल, इसके खिलाफ कार्यवाही के लिए फरियाद है। मेरे कहे मुताबिक लॅपटॉप पर टंकलिखीत किया। पढ़कर देखा मेरे कहे मुताबिक बराबर है।