जिला अस्पताल में शासन प्रशासन कितनी भी सुविधा देने की बात कहे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियां कभी भी कम नहीं होंगी। इस वजह से लोगों को सरकार द्वारा मिल रही सुविधाओं का लाभ सही तरीके से नहीं मिल पाता है। यही कारण है कि आए दिन किसी न किसी कारण से मानवता को शर्मसार होना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हाल दमोह जिला मुख्यालय में देखने को मिला। यहां घायल बुजुर्ग को एंबुलेंस नहीं मिल सकी। थकहार कर घरवाले घायल बुजुर्ग को मालवाहक ऑटो से ले गए। ( Damoh Hospital News )
मरीज है सामान नहीं
— TheSootr (@TheSootr) May 21, 2024
वीडियो है मध्य प्रदेश के दमोह जिला अस्पताल का जहां घायल बुजुर्ग को एंबुलेंस नहीं मिल सकी, थकहार कर घरवाले घायल बुजुर्ग को मालवाहक ऑटो से ले गए।
.
.
.#madhyapradesh #damoh #Hospital #viralvideo #latestnews #MPNews #TheSootr pic.twitter.com/g4k4vNAxnT
बुजुर्ग को ऑटो पर सामान के ऊपर लिटाकर ले गए
दमोह जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की इमरजेंसी सेवाएं सीएमएचओ और सिविल सर्जन की लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे है। अब हाल ही में अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। दमोह जिला अस्पताल में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को इलाज के बाद घर ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिला। बार- बार गुजारिश की थकहार घरवाले घायल बुजुर्ग को परिजन मालवाहक ऑटो पर सामान के ऊपर लिटाकर ले गए। ऐसे में प्रशासन अब बस जांच के आदेश दे रहा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।
दमोह के सरकारी अस्पताल में घायल युवक के साथ अमानवीय बर्ताव
हाल ही में दमोह जिला अस्पताल प्रबंधन का एक अमानवीय चेहरा सामने आया था। यहां एक वार्ड बॉय, घायल युवक को स्ट्रेचर से सीमेंट की बेंच पर पटकता हुआ दिखाई दे रहा था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद सीएमएचओ ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। कहा जा रहा है कि घायल युवक शराब के नशे में था। ( damoh district hospital )
मध्य प्रदेश के दमोह जिला अस्पताल से एक CCTV सामने आया है, जहां अस्पताल कर्मी घायल मरीज को स्ट्रेचर से पटकते नजर आ रहें हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अब जांच के आदेश दिए गए हैं।
— TheSootr (@TheSootr) May 21, 2024
.
.
.#madhyapradesh #damoh #Hospital #viralvideo #CCTV #latestnews #MPNews #TheSootr pic.twitter.com/h0bdfsBjPu
thesootr links