/sootr/media/media_files/2025/03/24/Nu1KOQV69HtlgrWWePhN.jpg)
Photograph: (the sootr)
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसमें शामिल है गाड़ी संख्या 03251/03252 दानापुर- एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, जो यात्रियों को सुरक्षित और तेज यात्रा का अनुभव देने के लिए चलाई जा रही है।
गाड़ी संख्या 03251: दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस
प्रस्थान: 26 मई 2025 तक प्रत्येक रविवार और सोमवार को दानापुर स्टेशन से दोपहर 15:00 बजे।
गंतव्य: यह ट्रेन अगले दिन मार्ग में अन्य स्टेशनों पर ठहराव करते हुए, इटारसी स्टेशन पर सुबह 07:30 बजे रुकेगी। फिर तीसरे दिन, यह दोपहर 14:30 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03252: एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस
प्रस्थान: 28 मई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को रात 23:50 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन से।
गंतव्य: यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 06:00 बजे इटारसी स्टेशन पर रुकेगी और फिर रात 23:55 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन के हाल्ट (ठहराव) स्टेशन
दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, सतना, जबलपुर, इटारसी जं., नागपुर जं., सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्हारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा जं., गुडुर जं., पेरंबूर, कटपाडी जं., जोलारपेट्टई जं., बंगारपेट जं., व्हाइटफील्ड, एसएमवीटी बेंगलुरु पर ट्रेन ठहरेगी।
ट्रेन की अपडेट जानकारी लेकर ही करें सफर की शुरुआत
भारतीय रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें और उसके अनुसार ही सफर शुरू करें।
यह खबर भी पढ़ें... इंदौर HC ने जैन को हिंदू मैरिज एक्ट से अलग मानने के फैमिली कोर्ट के आदेश को किया खारिज
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक