/sootr/media/media_files/2025/05/26/SS4kYT7WJsihK7pMUXmQ.jpeg)
The sootr
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में जल्द ही हवाई सेवा शुरू होने जा रही है, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा। 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली दतिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दतिया से भोपाल और खजुराहो के लिए हफ्ते में चार दिन हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी। यह सेवा फ्लाई बिग एयरलाइंस द्वारा संचालित होगी और इसका संभावित किराया केवल 1,000 रुपए होगा, जो प्रीमियम ट्रेनों के फस्र्ट क्लास एसी किराए से भी कम है।
खबर यह भी :Free Classified : होशंगाबाद, बैरागढ़ और एयरपोर्ट रोड पर डुप्लेक्स बिक्री के लिए उपलब्ध है
दतिया से भोपाल और खजुराहो के लिए भर सकेंगे उड़ान
सोमवार से गुरुवार तक दतिया के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। भोपाल से फ्लाइट दोपहर 1 बजे रवाना होगी और लगभग 2 बजकर 1 मिनट पर दतिया पहुंच जाएगी। इसके बाद, दतिया से खजुराहो के लिए फ्लाइट दोपहर लगभग 2.30 बजे उड़ान भरेगी और 3.15 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। इसी तरह, खजुराहो से वापस दतिया के लिए दोपहर 3.40 बजे उड़ान होगी, जो शाम करीब 4.45 बजे दतिया पहुंचेगी। अंत में, दतिया से शाम करीब 4.45 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट शाम 6 बजे भोपाल पहुंच जाएगी।
खबर यह भी : Evolution: सतना का एयरपोर्ट तैयार, उज्जैन में भी लेगा आकार
उड़ान की अवधि और सीटिंग कैपेसिटी
- भोपाल से दतिया तक उड़ान- लगभग 1 घंटा 10 मिनट
- दतिया से खजुराहो तक उड़ान- लगभग 40 मिनट
- विमान की सीटें- कुल 19 सीटें उपलब्ध होंगी
दतिया एयरपोर्ट का महत्व और उद्घाटन
दतिया एयरपोर्ट का उद्घाटन 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा। इसके साथ ही सतना एयरपोर्ट का भी वर्चुअल उद्घाटन होगा। एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार, उद्घाटन के बाद फ्लाई बिग और फ्लाई ओला एयरलाइंस के माध्यम से दोनों एयरपोर्ट से भोपाल के लिए हफ्ते में चार दिन उड़ान सेवा प्रारंभ की जाएगी।
हवाई किराया ट्रेन के मुकाबले सस्ता
यह सेवा न केवल यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि समय की भी बचत करेगी। इसके साथ ही, हवाई किराया ट्रेन के मुकाबले सस्ता होने से लोगों के लिए यह आकर्षक विकल्प साबित होगा।
खबर यह भी :पंजाब में सुरक्षा अलर्ट: ड्रोन मार गिराए गए, अमृतसर एयरपोर्ट पर फ्लाइट रोकी
दतिया एयरपोर्ट से हवाई यात्रा के फायदे-
- -क्षेत्र की आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा
- -समय की बचत और बेहतर कनेक्टिविटी
- -कम रुपयों में फ्लाइट होने के चलते ज्यादातर लोग इस सेवा का उपयोग कर पाएंग।
दतिया में 31 मई से फ्लाई बिग एयरलाइंस की हवाई सेवा शुरू होगी। भोपाल और खजुराहो के लिए हफ्ते में चार दिन उड़ान, किराया केवल 1,000 रुपए।