/sootr/media/media_files/2025/04/26/9CST9Am8iDEymvm6MoW3.jpg)
MP News: दतिया जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. हेमंत मंडलिया एक बयान को लेकर चर्चाओं में हैं। उनका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे ब्राह्मण समाज के एक सुपरवाइजर से कलेक्टर बंगले पर झाड़ू लगवाने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद ब्राह्मण समाज के लोगों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वीडियो के सामने आने के बाद ब्राह्मण समाज में गहरा रोष देखा गया। समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि डॉ. मंडलिया ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो उनका पुतला दहन किया जाएगा।
अंबेडकर जयंती के मंच से दिया था बयान
दरअसल वीडियो 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके का है। इस दिन आयोजित एक कार्यक्रम में दतिया (Datia) सीएमएचओ पहुंचे थे। वीडियो कुल 4 मिनट 40 सेकेंड का है इसमें डॉ. मंडलिया दतिया में अपनी 15 साल की सेवा और सीएमएचओ बनने के बाद लिए गए फैसलों की जानकारी दी। इस बीच उन्होंने दावा किया कि सीएमएचओ बनने के बाद उन्होंने आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को प्राथमिकता दी। बयान के अंत में वे यह भी कहते सुनाई देते हैं कि अस्पताल में एक ब्राह्मण सफाईकर्मी सुपरवाइजर है, जिससे उन्होंने कलेक्टर बंगले पर झाड़ू लगवाई थी।
बयान पर ब्राह्मण समाज नाराज
बयान के बाद ब्राह्मण समाज ने इसे अपमानजनक और जातिगत भावनाएं भड़काने वाला बताया। समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि सीएमएचओ ने माफी नहीं मांगी तो समाज सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा और उनका पुतला दहन करेगा।
यह भी पढ़ें...एमपी में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 62 लाख की इनामी 4 खूंखार महिला नक्सली ढेर
सीएमएचओ ने दी सफाई, बोले- वीडियो एडिटेड
बढ़ते विवाद को देखते हुए डॉ. हेमंत मंडलिया ने सार्वजनिक सफाई दी है। उन्होंने दावा किया कि वायरल किया गया वीडियो एडिट किया गया है और उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि वे स्वयं ब्राह्मण समाज का सम्मान करते हैं और किसी को झाड़ू लगाने का आदेश नहीं दिया था। उन्होंने बस कर्मचारी को डांटा था। डॉ. मंडलिया ने यह भी बताया कि वे पहले उस कार्यक्रम में जाने को राजी नहीं थे, लेकिन डॉ. अंबेडकर के प्रति सम्मान के चलते बाद में गए।
यह भी पढ़ें...पाक नागरिकों को अमित शाह का अल्टीमेटम, एमपी में 228 की मौजूदगी पर केंद्र सतर्क
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें