ASI सर्वे का 72वां दिन: केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधीन धार की भोजशाला में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वेक्षण चल रहा है। आज सर्वे का 72वां दिन है। ASI की टीम द्वारा भोजशाला सहित 50 मीटर की परिधि में सर्वे किया जा रहा है। शनिवार को एएसआई के 15 अधिकारी, कर्मचारी, 31 मजदूरों व पक्षकारों की मौजूदगी में सर्वे के बिंदुओं को लेकर काम शुरू किया। पिछले पांच दिनों से अधिकारियों की संख्या कम थी, लेकिन अब पुनः टीम में कुछ सदस्य शामिल हो गए हैं। ऐसे में अब सर्वे के कार्यों को गति मिलेगी।
एक हजार से अधिक अवशेष मिल चुके हैं
भोजशाला के भीतरी परिसर में यज्ञ कुंड के दक्षिण भाग और भवन के बाहरी हिस्से के उत्तरी भाग में मिट्टी हटाई जा रही है। वहीं सर्वे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जा रही है। मिट्टी हटाने के दौरान अब तक बड़े व छोटे एक हजार से अधिक अवशेष मिल चुके हैं। अवशेषों पर कई तरह के चिह्न भी है। टीम को हैदराबाद से जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी सर्वे को नई दिशा व गति मिल पाएगी।
पिछले दिनों उत्तर दिशा में खुदाई का कार्य चला
अब्दुल समद के अनुसार स्मारक में आज 70वें दिन उत्तर दिशा में खुदाई का कार्य जारी रहा अंदर की तरफ जो ट्रेंच है उसकी ब्रशिंग और क्लीनिंग की गई है आज दूसरी ट्रेंच सब बंद थी। कुछ स्थानों की उन्होंने नपती की है वहीं उन्हें कुछ डॉक्यूमेंट बनाने में कमी पेशी लग रही थी बिल्डिंग का उसमें अवलोकन किया है दूसरी बार सारा काम बंद था। विशेष कुछ नहीं निकला कुछ मोल्डिंग के टुकड़े निकले पुराने बर्तनों के टुकड़े निकले हैं।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें