/sootr/media/media_files/bQEkGRT9fLA21INcTKZM.jpg)
INDORE. DAVV में प्रदर्शन :मध्य प्रदेश के इंदौर में ABVP छात्रों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर में नारेबाजी की। नारेबाजी करते हुए छात्र कुलपति से मिलने पहुंचे, लेकिन कुलपति नहीं मिलीं तो छात्रों ने कॉलेज के गेट पर ताला लगा दिया। दरअसल, एमबीए फर्स्ट ईयर का पेपर लीक होने से छात्रों में नाराजगी है। बता दें कि आज फिर लगातार तीसरी बार पेपर लीक हुआ है। आज एमबीए फर्स्ट ईयर का अकाउंट्स का पेपर था।
प्रदर्शनकारी छात्रों से नहीं मिलीं कुलपति
छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में लगातार तीन बार से पेपर लीक हो रहा है। जिससे पढ़ाई करने वाले छात्रों का काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में ABVP के छात्र ज्ञापन देने के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति से मिलने के लिए पहुंचे थे, लेकिन जब कुलपति छात्रों से नहीं मिली तो ABVP के छात्र यूनिवर्सिटी के गेट पर बैठ गए और ताला लगा दिया।
छात्रों ने की कुलपति और रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदर्शन कर रहा था। ऐसे में मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगने से कहीं ना कहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। धरने पर बैठे छात्रों ने कुलपति और रजिस्ट्रार के रेजिग्नेशन की मांग कर कर जमकर नारेबाजी की।
उप कुलसचिव ने कही ये बात
DAVV उप कुलसचिव रचना ठाकुर ने ज्ञापन के संबंध में बातचीत करते हुए बताया कि छात्रों द्वारा परीक्षा के पेपर संबंधित शिकायत आई है। इस मामले को तत्काल परीक्षा समिति के समक्ष रखकर छात्रों के हित में निर्णय लिया जाएगा। वहीं, पेपर लीक की बात को लेकर रचना ठाकुर ने कहा कि इसका प्रिंट आउट मांगा गया है। मामले में आगे कुलपति और अन्य संबंधित विभागों से भी बात की जाएगी। साथ ही कड़े कदम भी उठाए जाएंगे।