स्कूल की छात्राओं-टीचर के फोटो एडिट कर वायरल करते थे छात्र, हुए अरेस्ट

देवास जिले में अपने पूर्व स्कूल की छात्राओं व टीचर के आपत्तिजनक फोटो एडिट कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले आरोपियों को सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकड़ा है।

Advertisment
author-image
Dolly patil
एडिट
New Update
गंदी  हरकत
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देवास जिले में अपने पूर्व स्कूल की छात्राओं व टीचर के आपत्तिजनक फोटो एडिट कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले आरोपियों को सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकड़ा है। सभी चार आरोपियों में से तीन को पकड़कर आईटी एक्ट में सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि इनमें से मुख्य आरोपी नाबालिग है।

इंदौर में फैजान चला रहा था सेक्स रैकेट, मिले कई वीआईपी लोगों के नंबर

क्या है मामला 

दरअसल उज्जैन रोड स्थित सेंट मैरी स्कूल के एक्स छात्रों ने उसी स्कूल की छात्राओं व टीचर की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिए थे। साथ ही अन्य लोगों को शेयर कर टैग भी किया करते थे।  पुलिस द्वारा आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर सभी से पूछताछ की जा रही है। सूचना अनुसार पांच से सात फरियादियों ने अब तक मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने क्या कहा 

सिविल लाइन थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि 13 सितंबर 2024 को सिविल लाइन थाने में आवेदन प्राप्त हुआ था कि कुछ बच्चियों की मोफिंग करके इंस्टाग्राम पर स्टोरी बनाकर भेजे जा रहे थे। इसके बाद साइबर सेल एक्टिव होकर जांच पड़ताल करने लगा, उसके बाद लगातार हर पांचवें दिन एक आवेदन प्राप्त होता था, जिसकी जांच साइबर सेल कर रही थी।

MP में नगरीय प्रशासन विभाग में थोकबंद तबादले, कई अधिकारी इधर से उधर

जांच में क्या सामने आया

जांच में पाया गया कि जिस स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे, उसी स्कूल के एक्स स्टूडेंट्स ने मोफिंग जैसी घटना को अनजाम दिया। सिविल लाइन में 66-ई, 67-ए आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर  विवेचना में लिया गया है।

कौन हैं चारों आरोपी 

जानकारी के मुताबिक एक छात्र जीएसआईटीएस कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा है, एक छात्र उज्जैन में शासकीय कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा है। एक छात्र NEET की तैयारी कर रहा है। एक छात्र बेंगलुरु से इंजीनियरिंग कर रहा है। हालांकि सभी आरोपी अच्छे परिवार के छात्र हैं, प्रतिष्ठित जगह से पढ़ाई कर रहे हैं। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Madhya Pradesh Madhya Pradesh News इंस्टाग्राम देवास मुरैना में सेंट मैरी स्कूल सिविल लाइन थाना