धार विधायक नीना वर्मा को राहत, जानकारी छिपाने को लेकर लगी चुनाव याचिका हुई खारिज

धार की भाजपा विधायक नीना वर्मा ( Dhar MLA Neena Verma ) के खिलाफ लगी याचिका हाईकोर्ट ने निरस्त कर दी। अब नीना वर्मा विधायक बनी रहेंगी। नीना पर आरोप था कि उन्होंने चुनाव नामांकन फार्म में जानकारी छिपाई है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
नीना
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

धार से बीजेपी विधायक नीना वर्मा को बड़ी राहत मिल गई है। उनके खिलाफ लगी चुनाव याचिका हाईकोर्ट इंदौर खंडपीठ से खारिज हो गई है। उन पर आरोप था कि चुनाव नामांकन फार्म में जानकारी छिपाई गई है।

उन पर पुरानी चुनाव याचिका में दस हजार की कॉस्ट लगी थी, जो फार्म में नहीं बताई गई। लेकिन वर्मा द्वारा पेश दस्तावेज के बाद यह आपत्ति गलत पाई गई।

नीना वर्मा ने बता दिया सुप्रीम कोर्ट का आर्डर

याचिकाकर्ता सुरेश भंडारी ने आरोप लगाया था कि पुरानी चुनाव याचिका के दौरान उन पर दस हजार की कॉस्ट लगाई गई थी, जो इस नामांकन फार्म में नहीं बताया गया।

नीना वर्मा की ओर से सीनियर अधिवक्ता चंपालाल यादव ने सुप्रीम कोर्ट का आर्डर रख दिया, जिसमें बताया गया कि इस कॉस्ट पर अंतरिम रोक लग गई थी। लेकिन याचिकाकर्ता भंडारी ने इस अंतरिम रोक की बात छिपा ली और सही तथ्य बताए बिना याचिका लगाई है।

इन तथ्यों के बाद कर दी खारिज

इन तथ्यों के सामने आने के बाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम रोक के बाद इस तथ्य की जानकारी देने की जरूरत ही नामांकन फार्म में नहीं रह गई थी। उल्लेखनीय है कि एक बार नीना वर्मा का चुनाव खारिज हो चुका है। ऐसे में इस याचिका के खारिज होने से उन्हें बड़ी राहत मिली है।

sanjay gupta

thesootr links

 

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

 

 

 

नीना वर्मा को राहत धार विधायक नीना वर्मा