देश में दो ही जातियां चाहते हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक बयान इन दिनों सुर्खियों में है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि देश में केवल दो ही दो जातियां होनी चाहिए। आइए जानते हैं आखिर क्या है मामला...

Advertisment
author-image
Dolly patil
एडिट
New Update
 देश में दो जातियां
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शारदीय नवरात्रि के 9 दिन की उपवास साधना पूर्ण करने के बाद अपना दिव्य दरबार लगाया था। इसी के साथ इस दिव्य दरबार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने देश में हिंदू राष्ट्र और जाति-पाति को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

क्या दिया बयान 

दिव्य दरबार में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमने तैयारी कर ली है कि अब भारत में जात- पात, ऊंच नीच, छुआछूत और भेदभाव को मिटाना है। इसी के साथ  उन्होंने आगे कहा कि लोगों के सरनेम तो होंगे, लेकिन अब सरकार को केवल दो जाति बनानी चाहिए। एक अमीर की और एक गरीब की, उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा करेगी तो भारत का विकास होगा। 

राम के नहीं तो काम के नहीं

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा कि इस भारत की गली-गली में केवल बजरंगबली की चलेगी, उन्होंने कहा कि यदि तुम राम के नहीं तो सच में किसी काम के नहीं। नवरात्र नौ दिनों में अपने प्रतिज्ञा कर ली है कि भारत से ऊंच-नीच, छुआछूत,जात-पात को हम मिटा कर रहेंगे। 

चिट्ठी आई है’ पाठ पर भड़के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बोले- अहमद की जगह अमर-आकाश क्यों नहीं लिखा?

सरकार के भरोसे नहीं बैठना

इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में वर्तमान में हो रहे अंधविश्वास को रोकना चाहिए, उन्होंने कहा कि सरकार के भरोसे नहीं बैठना है। खुद सरकार बनना पड़ेगा. केवल बागेश्वर बाबा हिन्दू राष्ट्र नहीं बना पाएंगे अब भारत के प्रत्येक युवा भाई-बहन को बागेश्वर बाबा बनना पड़ेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Madhya Pradesh पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री Dhirendra Krishna Shastri बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री न्यूज Bageshwar Baba Dhirendra Krishna Shastri