/sootr/media/media_files/2025/04/13/GuJznGcIsTSM8upW4Aki.jpg)
भोपाल,रतलाम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के गद्दार वाले पोस्टर के बाद रविवार को दिग्विजय सिंह ने एक्स पोस्ट किया है। एक्स पोस्ट में पूर्व सीएम ने कुछ लोगों के नाम लिखे और दावा किया कि ISI के लिए जासूसी करने वाले लोग बीजेपी और बजरंग दल से जुड़े हैं। इस ट्वीट के बाद बीजेपी अध्यक्ष की प्रतिक्रिया भी सामने आई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि गद्दार कौन है देश जानता है।
इन नामों की लिस्ट पर की पोस्ट
रविवार को दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने कुछ लोगों के नाम लेकर दावा किया कि वे ISI के लिए जासूसी कर चुके हैं और भाजपा व बजरंग दल से जुड़े हैं।
NAMES OF BJP WORKERS WORKING AS ISI AGENTS
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) April 13, 2025
1- Balram Singh Chief ( Satna ) Bajrang Dal
2- Manish Gandhi ( Bhopal )
3- Trilok Singh. ( Bhopal )
4- Dhruv Saxena. ( Bhopal ) IT Cell BJP Bhopal
5- Mohit Agarwal. ( Bhopal )
6- Mohan Bharti. ( Jabalpur )
7-…
दिग्विजय ने इन्हें बताया ISI एजेंट
बलराम सिंह (सतना) बजरंग दल प्रमुख
मनीष गांधी (भोपाल)
त्रिलोक सिंह (भोपाल)
ध्रुव सक्सेना (आईटी सेल भाजपा, भोपाल)
मोहित अग्रवाल (भोपाल)
मोहन भारती (जबलपुर)
संदीप गुप्ता (जबलपुर)
कुश पंडित (देहरादून)
जितेंद्र ठाकुर (ग्वालियर, भाजपा पार्षद वंदना ठाकुर के रिश्तेदार)
रितेश खुल्लर
रज्जन तिवारी (बलराम सिंह को दीक्षा देने वाला)
वीडी शर्मा बोले- देश जानता है गद्दार कौन
दिग्विजय सिंह के आरोपों पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा, “गद्दार कौन है, देश अच्छे से जानता है। दिग्विजय सिंह देशद्रोही ताकतों के साथ खड़े रहते हैं। पाकिस्तान के राणा को भारत लाकर इलाज देने पर उन्हें आपत्ति है। सरकार सभी त्योहारों पर सामंजस्य से काम करती है और ऐसी ताकतों को करारा जवाब देगी।”
विश्वास सारंग ने कहा- सुर्खियों में बने रहने का हथकंडा
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, “दिग्विजय सिंह हर बार कोई सनसनीखेज बयान देकर खुद को चर्चा में बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने हमेशा सनातन धर्म को अपमानित किया और भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों से पूरे समुदाय को बदनाम किया।”व
क्फ संशोधन बिल पर जताई आपत्ति, फिर लगे पोस्टर
दिग्विजय सिंह पहले भी वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था, “यह विधेयक अल्पसंख्यकों को दिए गए संवैधानिक अधिकारों को खत्म करने का प्रयास है। हम इसका विरोध करते हैं क्योंकि यह संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। इसके बाद भोपाल, रतलाम और गुना में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के खिलाफ पोस्टर लगाए गए। पोस्टरों में लिखा गया- ‘वक्फ बिल का विरोध करने वाले धर्म और वतन के गद्दार दिग्विजय सिंह लिखा था। रतलाम में लगाए पोस्टर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा रतलाम का नाम भी छपा था।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें