/sootr/media/media_files/2025/06/11/pkdksira0Zr4ABBKVnIB.jpg)
मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है। लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी समेत अपने ही पार्टी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर विवादों में घिर गए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
लक्ष्मण सिंह के बड़े विवाद
कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर विवादित बयान
लक्ष्मण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला पर आरोप लगाया कि वे आतंकवादियों से मिले हुए हैं और कांग्रेस को नेशनल कांफ्रेंस से समर्थन वापस ले लेना चाहिए। यह बयान पार्टी के लिए बेहद विवादित साबित हुआ।
राहुल गांधी पर तीखी टिप्पणी
उन्होंने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल गांधी को सोच-समझकर बोलना चाहिए और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले बयानों से बचना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी को खुली चुनौती देते हुए कहा, मुझे निकालना है तो आज निकाल दो।
रॉबर्ट वाड्रा पर विवादित टिप्पणी
लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा को भी निशाना बनाया और कहा कि वाड्रा का बयान कि मुसलमानों को सड़क पर नमाज पढ़ने नहीं देना आतंकवादियों का कारण है, बचपना है। इस बयान से कांग्रेस में असंतोष फैला।
पहलागाम आतंकी हमले को लेकर पार्टी के खिलाफ बयान
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लक्ष्मण सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और कहा कि आतंकवादी सुरक्षा एजेंसाओं के साथ मिले हुए हैं। इस बयान ने पार्टी के अंदर खलबली मचा दी।
यह भी पढ़ें...जबलपुर नगर निगम सदन में उठा फ्लाईओवर का मुद्दा, महापौर को याद आए कांग्रेस के दिन
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें