/sootr/media/media_files/2024/12/23/jRDOdyyr2eAt76M1z3rs.jpg)
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह रविवार रात को इंदौर में मीडिया से चर्चा में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर हमलावर हुए। कुवैत में मिले पुरस्कार को लेकर उन्होंने पहले तो पीएम मोदी को बधाई दी और इसके बाद कहा कि वह विदेश में बंधुत्व और देश में हिंदुत्व और नफरत वाली बात करते हैं।
PM मोदी को इस साल मिले 5 अंतरराष्ट्रीय सम्मान, जानें अब तक कितने ग्लोबल सम्मान मिले
मोदी नहीं पहनते हैं इस्लामिक टोपी
सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि विदेश में मोदी बंधुत्व की बात करते हैं, विदेशों में मस्जिद में भी जाते हैं और इस्लामिक टोपी भी पहनते हैं। यहां वह दंगा-फसाद के जनक रहे हैं। गोधरा कांड रोकने में वह असफल रहे थे और तब पीएम अटलजी ने कहा था कि राजधर्म का पालन उन्हें करना चाहिए। उनके विचार विदेशों में बंधुत्व वाले होते हैं और देश में हिंदुत्व और नफरत वाले।
पीएम विदेशी मेहमानों को देते हैं गीता और रामायण : सीएम मोहन यादव
बाबा साहब सभी के हैं
वहीं बाबा साहब अंबेडकर को लेकर उन्होंने कहा कि वह किसी एक संस्था की प्रॉपर्टी नहीं है, वह सभी के हैं और उन पर किसी एक का अधिकार नहीं है। देश का वह चेहरा है जिन्होंने देश को आजादी के बाद किस प्रकार से इसका स्वरूप हो, सभी वर्ग जो हजारों साल से वंचित रहे, उन्हें आगे लाने का प्रस्ताव रखा, हमारे लोकतंत्र में महिलाओं, पुरुषों, अमीर-गरीब सभी को पहले दिन से समान अधिकार मिले, ऐसे संविधान को बनाया। दिग्विजय सिंह के साथ रघु परमार, सुवेग राठी और अन्य साथ थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक