डिंडौरी में उल्टी-दस्त से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, अब तक 26 की गई जान , मचा हड़कंप

मध्‍य प्रदेश के डिंडौरी में उल्टी-दस्त से दो दिन में एक ही परिवार तीन लोगों की मौत हो गई। इन मौतों के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिले में उल्टी दस्त से मौत का आंकड़ा 26 के पार पहुंच गया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Dindori vomiting and diarrhea 3 people died
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्‍य प्रदेश के डिंडौरी में उल्टी-दस्त से मौत का सिलसिला जारी है। दो दिन में उल्टी दस्त से एक ही परिवार को तीन लोगों की मौत हो गई। जिले में लगातार हो रही मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। जिले में उल्टी- दस्त से अब तक 26 लोग दम तोड़ चुके हैं।

उल्टी-दस्त से चार टोला में 3 की मौत

मेहंदवानी जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुरजपुरा के चार टोला में पहले खेर सिंह (65) की उल्टी-दस्त से मौत हुई। इसके बाद खेर सिंह की पत्नी मतवरिन बाई (58) और बहन सहली बाई(60) ने भी उल्टी-दस्त से दम तोड़ दिया। एक परिवार के 3 लोगों की मौत की सूचना मिलते ही गांव और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। 

सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और उल्टी-दस्त से बीमार लोगों की जांच कर इलाज शुरू किया। सामने आया कि ग्रामीणों को नल जल योजना से पानी नहीं मिल रहा था और इस कारण लोग कुएं का दूषित पानी पीने मजबूर थे।

प्रभारी मंत्री और सांसद ने अस्पताल का निरीक्षण किया

इधर, गुरुवार को ही जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने जिला अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया।   प्रतिमा बागरी ने वार्ड में पहुंचकर मरीजों से इलाज को लेकर जानकारी ली। इस दौरान गंदगी और अव्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन अजय राज को फटकार लगाई । 

ये खबर भी पढ़ें... MP में एक्सप्रेस ट्रेन की छत से टपकता रहा पानी , यात्री हुए परेशान, रेलवे सुविधाओं पर उठे सवाल

टोला गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

उल्टी दस्त से मौत के बाद मेंहदवानी नायब तहसीलदार सुखमन सिंह, बीएमओ स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ चार टोला गांव पहुंचे। नायब तहसीलदार की जांच के मुताबिक गांव के लोग कुएं का पानी पीते थे।

बता दें कि क्षेत्र में उल्टी दस्त तेजी से बढ़ रहा है। पीड़ित लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा है। मेंहदवानी जनपद क्षेत्र समेत जिले के कई क्षेत्रों से लगातार उल्टी दस्त के पीड़ित मिल रहे आ रहे हैं। कई लोगों की मौत हो चुकी है।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

डिंडौरी न्यूज डिंडौरी में उल्टी दस्त का प्रकोप डिंडौरी में उल्टी दस्त से 3 मौतें डिंडौरी स्वास्थ्य विभाग डिंडौरी जिला प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी