MP में एक्सप्रेस ट्रेन की छत से टपकता रहा पानी , यात्री हुए परेशान, रेलवे सुविधाओं पर उठे सवाल

रेल यात्रियों सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर एक फिर सवाल खड़े हुए हैं। जबलपुर से अंबिकापुर चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की छत से पानी टपकने का वीडियो सामने आया है। अब यात्रियों से सुविधाओं को लेकर सवाल उठाए हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Water leakage from the roof of Jabalpur Ambikapur Express
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. जबलपुर से अंबिकापुर के लिए चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की छत से पानी टपकने का मामला सामने आया है। तेजी से टपकते पानी का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कोच के अंदर तेज धार से पानी टपकते हुए दिखाई दे रहा है। अब यात्रियों ने सोशल मीडिया पर ट्रेन की वीडियो को पोस्ट करते रेल मंत्री से यात्री सुविधाओं को लेकर सवाल उठाए हैं।

कोच C1 की छत से टपकने लगा पानी

11265 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का यह वायरल वीडियो बुधवार 14 अगस्त का बताया जा रहा है। जबलपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना हुई ट्रेन के कोच C1 की छत से पानी टपकने लगा। इस कोच में सवार यात्री टपकते पानी से बचाव करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान यात्री बाहर निकलने के बाद शिकायत करने की बात करते हुए नाराजगी जताते हैं।

यात्री हुए परेशान, जताई नाराजगी

रेल यात्रियों का कहना है कि बारिश के कारण ट्रेनों की हालत खराब हो गई है। आराम से यात्रा के लिए एसी और स्लीपर कोच में रिजर्वेशन कर यात्रा करते हैं, लेकिन अब इन कोच में सुकून नहीं मिल रहा है। परेशान यात्रियों ने रेल सुविधाओं के लेकर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई हैं।

ये खबर भी पढ़ें... पीएम मोदी हो खुश, इसलिए IIT खड़गपुर ने स्टूडेंट्स से कहा - PM मोदी पर पूरे जोश से लिखिए निबंध, कांग्रेस की आपत्ति

पश्चिम मध्य रेलवे ने दी सफाई

ट्रेन की छत से पानी टपकने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर पश्चिम मध्य रेलवे ने जवाब भी दिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि कई दिनों से लगातार बारिश जारी है। हो सकता है बारिश के कारण ये दिक्कत आई हो। आपने जानकारी मिली है, इस परेशानी को ठीक किया जाएगा।  आगे ऐसी कंडिशन नहीं हो बने इसका ध्यान रखा जाएगा।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

जबलपुर न्यूज जबलपुर अंबिकापुर इंटरसिटी ट्रेन की छत से पानी लीकेज इंटरसिटी की छत से पानी टपकने का मामला