मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चौरई इलाके से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट डालने के बाद जहर पीकर आत्महत्या कर ली। शनिवार ( 22 मार्च ) को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुसाइड नोट में उसने अपने प्रेम संबंध, पारिवारिक दबाव और समाज के कारण हुई मानसिक प्रताड़ना का जिक्र किया है। वहीं अब इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।
व्हाट्सएप स्टेटस पर पोस्ट किया सुसाइड नोट
बता दें कि आत्महत्या करने से पहले डॉ. जगदीश शर्मा ने अपना 11 पेज का सुसाइड नोट व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड किया। इसमें उसने लिखा कि उसने अपनी प्रेमिका से 1 जनवरी 2023 को मंदिर में शादी कर ली थी। उसने आरोप लगाया कि जब परिवार को इस बात का पता चला तो उन्होंने प्रेमिका पर दबाव बनाकर उसकी शादी कहीं और तय कर दी।
ये भी खबर पढ़ें... पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग था युवक, इंस्टाग्राम लाइव पर आकर किया सुसाइड
परिवार पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप
सुसाइड नोट में डॉक्टर ने प्रेमिका की मां, बहनों और पिता पर मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। उसने लिखा कि प्रेमिका की मां ने उससे मरने की बात तक कह दी थी। इतना ही नहीं उसके परिवार ने उसका क्लीनिक बंद करा दिया, जिससे वह टूट गया।
प्रेमिका को आखिरी बार देखने की जताई इच्छा
वहीं सुसाइड नोट के आखिरी तीन पन्नों में डॉक्टर ने प्रेमिका के लिए भावुक बातें लिखी हैं। उसने कहा कि वह उससे बहुत प्यार करता है और पुलिस से अनुरोध किया है कि एक बार उसका शव उसकी प्रेमिका को दिखाया जाए। साथ ही उसने पुलिस से कहा कि वह उसकी प्रेमिका को वह मंगलसूत्र सौंप दे, जो उसने शादी के समय उसे पहनाया था।
ये भी खबर पढ़ें... दुष्कर्म के बाद युवती ने किया सुसाइड, परिजन का प्रदर्शन, घर पर बुलडोजर चलाने की मांग
पुलिस जांच में जुटी
वहीं इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि सुसाइड नोट की जानकारी मिली है, लेकिन इसकी सत्यता की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए चौरई पुलिस को रिपोर्ट भेज दी है।
thesootr links
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें