Dr. Purva Srivastava स्टार ओफ्थल्मोलॉजिस्ट ऑफ स्टेट अवार्ड से सम्मानित

राजधानी भोपाल के जय प्रकाश अस्पताल में पदस्थ डॉ. पूर्वा श्रीवास्तव को स्टार ओफ्थल्मोलॉजिस्ट ऑफ स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इससे पहले डॉ. पूर्वा को अखिल भारतीय स्तर पर कोचि ( केरल ) में भी सम्मानित किया जा चुका था।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
Dr Purva Srivastava
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजधानी भोपाल के जय प्रकाश अस्पताल के नेत्ररोग विभाग में पदस्थ डॉक्टर पूर्वा श्रीवास्तव को स्टार ओफ्थल्मोलॉजिस्ट ऑफ स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ. पूर्वा को MP स्टेट ओफ्थाल्मिक कॉन्फ्रेंस के दौरान इस यह सम्मान मिला है। इससे पहले डॉ पूर्वा को अखिल भारतीय स्तर पर कोचि ( केरल ) में बेस्ट साइंटिफिक पेपर ( पोडियम  प्रेजेंटेशन ) से नवाजा गया था। 

इनके मौजूदगी में किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के चीफ गेस्ट डॉ. रसिक बिहारी बाजपेयी ( ऑस्ट्रेलिया ), डॉ. ललित वर्मा ( दिल्ली ), डॉ. पार्था विश्वास ( कोलकाता ) विशेष अतिथि के रूप मे मौजूद थे। समारोह Raddison होटल में आयोजित किया गया था।

स्टेट ऑप्थेल्मिक सोसाइटी का वार्षिक सम्मेलन

NAYANTAAL 2024

मध्य प्रदेश स्टेट ऑप्थेल्मिक सोसाइटी (MPSOS) का 47वां वार्षिक सम्मेलन 8 से 10 नवंबर, 2024 को भोपाल के Raddison होटल आयोजित किया जा रहा है। इसमें राज्य भर से करीब 650-700 प्रतिनिधि और प्रसिद्ध राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वक्ता शामिल हुए है। इस सम्मेलन में नेत्र विज्ञान से जुड़ी नई तकनीकों और शल्य चिकित्सा की प्रगति पर चर्चा की जा रही है।  इसके अलावा, एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी, जहां पर नेत्र देखभाल की नई तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

डॉ. पूर्वा श्रीवास्तव मध्य प्रदेश भोपाल न्यूज एमपी हिंदी न्यूज MPSOS