1990 बैच के IAS अधिकारी डॉ. राजेश राजौरा (Dr. Rajesh Rajora) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नए मुख्य सचिव (Chief Secretary) के रूप में नियुक्त किए जाने की पूरी तैयारियां हैं। आज कभी भी उनके नियुक्ति आदेश जारी हो सकते हैं। इसके साथ ही राज्य के प्रशासनिक ढांचे में बड़े बदलावों की संभावना जताई जा रही है। आइए जानते हैं क्या- क्या फेरबदल हो सकते हैं।
वीरा राणा बनेंगी राज्य निर्वाचन आयुक्त
वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा (Veera Rana) आज अपने एक्सटेंशन (Extension) के बाद सेवानिवृत्त हो रही हैं। इसी के साथ वे राज्य निर्वाचन आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगी। 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोहम्मद सुलेमान (Mohammed Suleman) को मंत्रालय से बाहर पदस्थ करना होगा। सुलेमान वर्तमान में कृषि उत्पादन आयुक्त (Agricultural Production Commissioner) के पद पर कार्यरत हैं और उनके स्थानांतरण के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। फिलहाल यह जिम्मेदारी खुद वीरा राणा ने अपने पास रखी हुई है।
ये खबर भी पढ़िए...कौन बनेगा CS? फैसला आज, कुर्सी IAS राजेश राजौरा को मिलेगी या आएगा कोई और नाम?
- इधर, मोहम्मद सुलेमान के मंत्रालय से बाहर होने पर यह चर्चा हो रही है कि किस अपर मुख्य सचिव को इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया जाएगा। संभावनाएं यह हैं कि अशोक वर्णवाल (Ashok Barnwal ) को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।
- डॉ. राजेश राजौरा के मुख्य सचिव बनने के बाद उनके वर्तमान प्रभार, जैसे अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (Narmada Valley Development Authority) और जल संसाधन (Water Resources) संभवत: वे अपने पास ही रख सकते हैं।
- मुख्यमंत्री सचिवालय में भी बड़े स्तर पर बदलाव होंगे। इसमें 1994 बैच के अधिकारी संजय शुक्ला को मुख्यमंत्री सचिवालय (Chief Minister’s Secretariat) के प्रमुख बनने की संभावना है।
डॉ. राजौरा की नियुक्ति के साथ ही यह माना जा रहा है कि राज्य के प्रशासनिक ढांचे में बड़े बदलाव होंगे। उनके बैचमेट एस.एन. मिश्रा (S.N. Mishra) और केंद्र सरकार में सचिव अनुराग जैन (Anurag Jain) का नाम भी मुख्य सचिव के पद के लिए चर्चा में आया था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक