मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नए मुख्य सचिव (Chief Secretary) को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा (Veera Rana), जो 1988 बैच की आईएएस अधिकारी (IAS Officer) हैं, उनका कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। इस स्थिति में 1990 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. राजेश राजौरा (Dr. Rajesh Rajoura) के नाम की चर्चा जोर पकड़ रही है।
बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने अपने निवास पर पूरे दिन बैठकें कीं, जिसमें दो बार डॉ. राजौरा उनसे मिलने पहुंचे। इसे सामान्य फाइल वर्क बताया जा रहा है, लेकिन विशेषज्ञ इसे नए मुख्य सचिव की नियुक्ति से जोड़कर देख रहे हैं।
मुख्य सचिव की घोषणा आज संभव
सोमवार को संभावित तौर पर नए मुख्य सचिव की घोषणा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस नियुक्ति की प्रक्रिया दिल्ली (Delhi) तक पहुंच चुकी है। दिल्ली में 1989 बैच के अनुराग जैन (Anurag Jain) और 1990 बैच के एसीएस गृह (ACS Home) एसएन मिश्रा (SN Mishra) के नाम भी चर्चा में रहे हैं। हालांकि, अनुराग जैन हाल ही में दौड़ से बाहर हो गए हैं, लेकिन मिश्रा अभी भी इस पद के लिए जोर लगा रहे हैं।
आज रिटायर होंगी वीरा राणा
डॉ. मोहन यादव सोमवार को इस महत्वपूर्ण पद के लिए अंतिम निर्णय करेंगे। सूत्रों का मानना है कि यदि डॉ. राजौरा मुख्य सचिव बनते हैं, तो 1989 बैच के अफसरों को मंत्रालय से बाहर जाना होगा। वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा को मार्च 2024 में रिटायर होना था, लेकिन उन्हें मुख्य सचिव के रूप में छह महीने का एक्सटेंशन मिला था। अब वे 30 सितंबर को रिटायर होंगी और नए मुख्य सचिव की नियुक्ति होगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक