कौन बनेगा CS? फैसला आज, कुर्सी IAS राजेश राजौरा को मिलेगी या आएगा कोई और नाम?

मध्य प्रदेश में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज हैं। वीरा राणा का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है और डॉ. राजेश राजौरा का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। रविवार को वे दो बार सीएम मोहन यादव से मिले भी थे...

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नए मुख्य सचिव (Chief Secretary) को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा (Veera Rana), जो 1988 बैच की आईएएस अधिकारी (IAS Officer) हैं, उनका कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। इस स्थिति में 1990 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. राजेश राजौरा (Dr. Rajesh Rajoura) के नाम की चर्चा जोर पकड़ रही है।

बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने अपने निवास पर पूरे दिन बैठकें कीं, जिसमें दो बार डॉ. राजौरा उनसे मिलने पहुंचे। इसे सामान्य फाइल वर्क बताया जा रहा है, लेकिन विशेषज्ञ इसे नए मुख्य सचिव की नियुक्ति से जोड़कर देख रहे हैं।

ये भी खबर पढ़िए... मध्य प्रदेश : अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था और जनहितकारी योजनाओं को लेकर मुख्य सचिव वीरा राणा ने की समीक्षा बैठक

मुख्य सचिव की घोषणा आज संभव

सोमवार को संभावित तौर पर नए मुख्य सचिव की घोषणा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस नियुक्ति की प्रक्रिया दिल्ली (Delhi) तक पहुंच चुकी है। दिल्ली में 1989 बैच के अनुराग जैन (Anurag Jain) और 1990 बैच के एसीएस गृह (ACS Home) एसएन मिश्रा (SN Mishra) के नाम भी चर्चा में रहे हैं। हालांकि, अनुराग जैन हाल ही में दौड़ से बाहर हो गए हैं, लेकिन मिश्रा अभी भी इस पद के लिए जोर लगा रहे हैं।

आज रिटायर होंगी वीरा राणा

डॉ. मोहन यादव सोमवार को इस महत्वपूर्ण पद के लिए अंतिम निर्णय करेंगे। सूत्रों का मानना है कि यदि डॉ. राजौरा मुख्य सचिव बनते हैं, तो 1989 बैच के अफसरों को मंत्रालय से बाहर जाना होगा। वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा को मार्च 2024 में रिटायर होना था, लेकिन उन्हें मुख्य सचिव के रूप में छह महीने का एक्सटेंशन मिला था। अब वे 30 सितंबर को रिटायर होंगी और नए मुख्य सचिव की नियुक्ति होगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज सीएम मोहन यादव आईएएस अनुराग जैन वीरा राणा अनुराग जैन मप्र के मुख्य सचिव मध्य प्रदेश IAS अफसर वीरा राणा Senior IAS Anurag Jain सीएस मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन आईएएस अधिकारी डॉ. राजेश राजौरा Anurag Jain Madhya Pradesh Chief Secretary मध्य प्रदेश नए मुख्य सचिव