इंदौर को मिला बेस्ट वाटर डिस्ट्रिक्ट अवार्ड, राष्ट्रपति ने नवाजा

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में मंगलवार ( 22 अक्टूबर ) को आयोजित पांचवें नेशनल वाटर अवॉर्ड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर जिला को अवार्ड दिया।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
 नेशल वाटर अवार्ड
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में मंगलवार ( 22 अक्टूबर ) को आयोजित पांचवें नेशनल वाटर अवॉर्ड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर जिला को अवार्ड दिया। इंदौर को वेस्टर्न जोन में बेस्ट डिस्ट्रिक्ट कैटेगरी में पहला स्थान मिला है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए गरिमामय आयोजन में राष्ट्रपति के हाथों से कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा और जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने यह अवार्ड लिया। 

राष्ट्रीय स्तर पर गूंजा MP बीजेपी का ये अभियान, जेपी नड्डा ने की तारीफ

जल संरक्षण के लिए इंदौर ने किए अहम प्रयास 

जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने बताया ग्राम पंचायतवार जीआईएस आधारित योजना तैयार की गई, जिससे ग्रामीण नदियों के जल प्रवाह और संग्रहण क्षमता में वृद्धि हुई। इंदौर को 10 में से 10 अंक मिले थे।

इंदौर में सिंचाई में पानी बचाने के लिए ड्रिप

  • इरिगेशन के लिए 323 हेक्टेयर और स्प्रिंकलर इरिगेशन के लिए 1380 हेक्टेयर का विस्तार किया ।
  • नगर निगम इंदौर ने 1.14 लाख आवासीय इकाइयों पर रूफ रेन वॉटर हार्वेस्टिंग लगाए गए।
  • ग्रामीण एरिया में भी इंदौर जिला पंचायत ने 1400 शासकीय भवनों में भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाए।
  • 25 तालाबों का क्षेत्रफल बढ़ाया, तो 22 अमृत सरोवर के अतिक्रमण हटाए। 
  • जन जागरण के लिए 334 ग्राम पंचा.तों का वाटर बजट बनाया।
  • भूजल रिचार्ज सिस्टम को मजबूत किया। 

दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू, हाईअलर्ट पर पुलिस

कुल 38 विजेताओं को पुरस्कार

जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2023 में 9 श्रेणियों में संयुक्त विजेताओं सहित 38 विजेताओं को पुरस्कार दिए गए हैं। इनमें सर्वश्रेष्ठ राज्य, सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत, सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय, सर्वश्रेष्ठ स्कूल या कॉलेज, सर्वश्रेष्ठ उद्योग, सर्वश्रेष्ठ जल उपयोगकर्ता संघ, सर्वश्रेष्ठ संस्थान ( स्कूल या कॉलेज के अलावा ) और सर्वश्रेष्ठ नागरिक समाज शामिल हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Madhya Pradesh Indore News मध्य प्रदेश राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह president draupadi murmu केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय नेशनल वाटर अवॉर्ड