/sootr/media/media_files/2025/10/16/ratlam-new-2025-10-16-21-50-59.jpg)
रतलाम।
जिला अस्पताल बुधवार रात जमकर हंगामा मचाया। युवक ने समझाइश देने पहुंचे पुलिस कर्मियों पर हमला कर उन्हें भी दबोच लिया। बाद में और बल के पहुंचने पर ही पुलिस युवक पर काबू पा सकी।
गया, जब एक युवक अपने पिता का इलाज कराने पहुंचा और इलाज में देरी पर डॉक्टर से उलझ गया। मामला बढ़ा तो बुलाए गए आरक्षकों पर ही नशे में होने का आरोप लगाते हुए युवक ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें.. रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के परिवार के बैंक खातों में 1.26 करोड़ और मिले
पहले चिकित्सक से किया दुर्व्यवहार
गौरव सोलंकी उर्फ जिमा, निवासी दिलीप नगर, अपने पिता का इलाज कराने रात करीब 12 बजे अस्पताल पहुंचा था। इलाज में देरी पर उसने ड्यूटी डॉक्टर सीपी सिंह राठौर से बदतमीजी और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर उसने वीडियो बनाना शुरू किया और हंगामा मचाया।़़
यह भी पढ़ें.. आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन संजय श्रोत्रिय की हाई कोर्ट में अपील, बोले-इंटरव्यू बोर्ड बनाने का काम डीजीपी का
यह भी पढ़ें.. 2026 के लिए सार्वजनिक और ऐच्छिक छुट्टियों का कैलेंडर घोषित : साल के 12 सप्ताह में तीन दिन रहेगी छुट्टी
डॉक्टर को छोड़,सिपाहियों से भिड़ा
स्थिति बिगड़ने पर अस्पताल चौकी को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे आरक्षक विकास गरवाल और होमगार्ड प्रमोद महावर को गौरव ने नशे में होने का आरोप लगाते हुए ड्रेसिंग रूम में लात-घूंसे मार दिए। उसके साथी वीडियो बनाते रहे।
थोड़ी देर बाद स्टेशन रोड थाने की टीम पहुंची और गौरव को हिरासत में लिया, लेकिन थाने में भी उसने हंगामा जारी रखा।
यह भी पढ़ें.. पुलिस ने पुलिस से की धोखाधड़ी, फर्जी बिल लगाकर तीन पुलिसकर्मियों ने निकाले खातों से 15 लाख रुपए
आरोपी पुलिस हिरासत में,भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने काफी धैर्य का परिचय दिया। आरोपी युवक को समझाइश देकर हिरासत में लिया गया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। कुमार ने बताया कि युवक इलाज में देरी से नाराज था।