डीएसपी ख्याति मिश्रा का तहसीलदार पति से झगड़ाः अब इन पुलिस अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई

डीएसपी ख्याति मिश्रा और उनके तहसीलदार पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा के बीच पारिवारिक विवाद अब प्रशासनिक संकट में बदल गया है। 31 मई को सरकारी आवास में हुए विवाद के बाद पुलिस ने तहसीलदार के स्वजनों से कथित मारपीट की, जिससे मामला गंभीर हो गया।

author-image
Abhilasha Saksena Chakraborty
New Update
DSP Khyati Mishra family dispute
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पदस्थ रही डीएसपी ख्याति मिश्रा और उनके पति तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा का पारिवारिक विवाद अब प्रशासनिक जांच और संभावित पुलिस कार्रवाई का विषय बन चुका है।
पिछले कई महीनों से इन दोनों अधिकारियों के बीच तनाव की खबरें चर्चा में थीं। 31 मई को जब ख्याति मिश्रा अमरपाटन डीएसपी के रूप में स्थानांतरण के बाद कटनी स्थित अपने सरकारी आवास से सामान पैक कर रही थीं, तभी उनके पति व अन्य परिजन वहां पहुंच गए। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस बल को हस्तक्षेप करना पड़ा।

कैसे सामने आया विवाद

ख्याति मिश्रा द्वारा बुलाई गई पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद तहसीलदार के स्वजनों से कथित रूप से मारपीट की, जिसके बाद सभी को महिला थाने ले जाया गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे मामला और ज्यादा तूल पकड़ गया।
तहसीलदार के चाचा और अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा ने इस घटना को लेकर 10 पन्नों की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी है, जिसमें कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह, महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा और स्लीमनाबाद एसडीओपी प्रभात शुक्ला की भूमिका पर सवाल खड़े किए गए हैं।

डीआईजी ने भेजा प्रतिवेदन

इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहे जबलपुर के डीआईजी अतुल सिंह ने अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भोपाल भेज दी है। सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि तीनों पुलिस अधिकारियों की भूमिका घटना के दौरान "उचित और संतुलित" नहीं थी, जिससे पुलिस महकमे की साख पर असर पड़ा। अब इस रिपोर्ट के आधार पर उन पर विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की जा सकती है।
ये भी पढ़ें:

क्या बोले बीजेपी नेता वीडी शर्मा 

मामले में  एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से कहा कि जो भी अधिकारी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री से इस मामले पर चर्चा हो चुकी है।
इस बयान से साफ संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में पुलिस विभाग में कुछ बड़ी प्रशासनिक कार्रवाइयाँ हो सकती हैं।

बदनाम करने और साजिश के आरोप

तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने डीएसपी ख्याति मिश्रा के साथ मिलकर उनके खिलाफ हत्या की साजिश रची और उन्हें उनकी पत्नी से अलग करने की कोशिश की।
वहीं डीएसपी ख्याति मिश्रा ने भी अपने पति पर यह आरोप लगाया कि वह उन्हें "ऊंचे पद पर होने" के कारण शक की निगाह से देखते थे और बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

कटनी सीएसपी ख्याति मिश्रा न्यूज | csp khyati mishra

MP News मध्य प्रदेश कटनी एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मुख्यमंत्री csp khyati mishra कटनी सीएसपी ख्याति मिश्रा न्यूज